CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित कई कार्यक्रमों में  शामिल होंगे. सुबह 10 बजे सीएम हाउस से रेलवे स्टेशन जाएंगे. रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 11.30 बजे विशाल कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5 बजे नए विधानसभा भवन का निरीक्षण करेंगे. शाम 6.30 बजे निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में कार्यक्रम किया जा रहा है. यह “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आधारित है. पहला चरण 2 से 8 अगस्त, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त, तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा. रंगोली, सेल्फी, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी जैसे कार्यक्रम होंगे. तीनों चरणों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. संस्कृति विभाग इन आयोजनों की जिम्मेदारी संभालेगा.

राजधानी में भव्य कांवड़ यात्रा

रायपुर पश्चिम से आज विशाल कावंड़ यात्रा होगी. विधायक राजेश मूणत यात्रा का नेतृत्व में आयोजन करेंगे. यह कांवड़ यात्रा गुढियारी हनुमान मंदिर से हटकेश्वरनाथ मंदिर, रायपुरा तक जाएगी. कांवड़ यात्रा का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा. इस यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ को मिली रेल विकास की नई सौगात

रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा आज से शुरू होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को सुबह 9:30 बजे रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 (दुर्ग छोर से) से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इस अवसर पर केंद्रीय रेल, सूचना व प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से), छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद व मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मौजूद रहेंगे.

धर्मांतरण के खिलाफ आज जन जागरण अभियान यात्रा

आज सुबह करीब 8 बजे जन जागरण अभियान यात्रा करेंगे. यात्रा कुंदरापारा से मधुपिल्लै चौक तक निकाली जाएगी. कल ही उन्होंने बयान दिया था कि हमारी राम सेना तो है ही, अब जगन्नाथ सेना का भी गठन किया गया है. जहां धर्मांतरण या प्रलोभन देने का काम होगा, उसका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गुस्से में उन्हें मोहल्ले से भगा भी सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बलौदाबाजार दौरा

साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के नए भवन का लोकार्पण करेंगे और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे. गार्डन चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे. नालंदा लाइब्रेरी भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे. नगरवासियों को नगर भवन और साहू समाज को ऑडिटोरियम में संबोधित करेंगे.

राज्य सरकार करेगी छग के कलाकारों का सम्मान

अलग-अलग क्षेत्र के कलाकारों का सम्मान किया जाएगा. 11 राज्य स्तरीय पुरस्कारों से कलाकारों को नवाजा जाएगा. यह सम्मान राज्योत्सव के दौरान दिया जाएगा. संस्कृति विभाग ने 15 सितंबर तक आवेदन मंगाए हैं. चयनित कलाकार राज्य अलंकरण समारोह में सम्मानित किए जाएंगे.

CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम

दंपतियों का सम्मान

लाहोटी मित्र मंडल की ओर से वृंदावन हॉल में 50 वर्ष का वैवाहिक जीवन पूर्ण कर चुके 72 दंपतियों के लिए सम्मान समारोह सुबह 10 बजे से.

अध्यात्म शाला

आम्रपाली स्थित श्री अभिनंदन स्वामी मंदिर परिसर में अध्यात्म शाला का आयोजन दोपहर 2 से 4 बजे तक.

मैथिलीशरण गुप्त जयंती

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर जलविहार कॉलोनी उद्यान स्थित प्रतिमा स्थल में पुष्पांजलि सुबह 11 बजे.

सुर संगम म्यूजिकल का कार्यक्रम

किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम.

अंताक्षरी आश्रम

महाराष्ट्र मंडल में नगर स्तरीय अंताक्षरी प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से.