CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री साय सीएम हाउस में आयोजित फ्लैगिंग ऑफ कार्यक्रम में एसबीआई साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे अवंती विहार में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

राजधानी में जन्माष्टमी होंगे विभिन्न आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी रायपुर में राधा-कृष्ण के सजे मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे. इस्कॉन टेम्पल, इंडोर स्टेडियम, ललित महल सहित विभिन्न स्थलों पर जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा. साथ ही दही हांडी उत्सव भी अलग-अलग स्थानों पर मनाया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का मुंगेली जिले के दौरा 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:30 बजे वे बिलासपुर निवास से रवाना होकर मुंगेली जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही वे लोरमी में यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे.

पूर्व CM बघेल का दो दिवसीय यूपी-बिहार दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बिहार में होने वाली वोटर अधिकार रैली में शामिल होंगे. वे आज दोपहर रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रात को वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद कल वे बिहार के सासाराम जिले में राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” में भाग लेंगे. रैली के बाद पूर्व सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

आज 2 घंटे के लिए खुलेगी अंबेडकर अस्पताल की OPD

राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आगामी तीन दिनों के सरकारी अवकाश के दौरान 1 दिन के लिए मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी. अस्पताल प्रबंधन ने तय किया है कि 16 अगस्त (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक OPD खुली रहेगी. हालांकि तीनों दिन आपातकालीन सेवाएं (Emergency) हमेशा की तरह ही 24 घंटे चालू रहेंगी.

सर्राफा बाजार रहेगा बंद

राजधानी रायपुर का सर्राफा बाजार आज भी बंद रहेगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कारोबारियों ने व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा पारंपरिक नियमों के अनुरूप लिया गया है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सर्राफा बाजार बंद था.

कम्प्यूटर टेली में प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 

बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवक निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 16 अगस्त 2025 तक प्रवेश ले सकते है. प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12वीं पास एक छायाप्रति एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है.  पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या श्री टुटु बेहेरा के मोबाइल नम्बर +91-73500-42008, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर +91-83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर +91-91310-65767 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं. संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है.