CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले का दौरा करेंगे, इससे पहले वह डोंगरगढ़ दर्शन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 10.35 बजे डोंगरगढ़ दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी  दिखाएंगे. सुबह 11:00 बजे धमतरी के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे महतारी सदन का शुभारंभ करेंगे. वहीं दोपहर 12 बजे एक पेड़ मां के नाम और 51 राज्य स्तरीय महतारी सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे धमतरी जिले को 245 करोड़ 80 लाख की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों को मातृशक्ति को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धमतरी जिले को 245 करोड़ 80 लाख की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. 

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम में सांसद रूप कुमारी चौधरी एवं भोजराज नाग, विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. करेलीबड़ी धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र का गांव है. धमतरी जिले में महतारी सदन निर्माण योजना के अंतर्गत 4 महतारी सदनों का निर्माण क्रमशः ग्राम पंचायत भेंड्री, मेधा, खरेंगा और करेलीबड़ी में कराया गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा आपसी समरसता स्थापित करने, सामायिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है.

महतारी सदन निर्माण की इस योजना के तहत प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 अंतर्गत कुल 202 महतारी सदन के लिए कुल 50 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. लगभग 2500 वर्गफीट में निर्मित होने वाले प्रत्येक महतारी सदन की लागत 24.70 लाख रूपए है, जिससे प्रत्येक महतारी सदन में एक हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउड्रीवाल, प्रसाधन एवं बोरवेल का निर्माण कराया गया है. महतारी सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महिला स्व-सहायता समूह की 2 लाख सदस्य महिलाएं वर्चुअल रूप से शामिल होंगी.

बिजली बिल सहित अन्य समस्याओं पर आज प्रदर्शन

बिजली बिल में बढ़ोतरी और छूट योजना में की गई कटौती के साथ अन्य समस्याओं को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी सभी जिला मुख्यालय में मंगलवार को धरना-दर्शन करेगी. आंदोलन के तहत पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे राजीव गांधी चौक मोतीबाग के पास मे एकत्र होकर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. जिला अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बाद भी रोज अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या सभी जगह लगातार बनी हुई है.

नगर निगम में MIC की बैठक आज

महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर निगम की एमआईसी की बैठक आज महात्मा गांधी सदन के एमआईसी कक्ष दोपहर 2 बजे से आयोजित है. बैठक में आम जनता को संपत्ति नामांतरण की प्रक्रिया सरल करने और टाउनहाल रिनोवेशन के बाद उसका किराया तय करने एमआईसी में प्रस्ताव लाया जा जा रहा है, इसके सााथ ही लोककर्म विभाग के नाला निर्माण संबंधी प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखे जायेंगे. मंगलवार को नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक दोपहर 2 बजे से महात्मा गांधी सदन में आयोजित है.

इस बैठक में राजस्व विभाग द्वारा लाये जा रहे संपत्ति नामांतरण की प्रक्रिया को सरली करण करने संबंधी प्रस्ताव प्रमुख है. जनता को होने वाली असुविधा को देखते हुए नामांतरण की समय सीमा के लिए 7 दिन का समय निर्धारित करने प्रस्ताव एमआईसी में विचार के लिए लाया जा रहा है.

इसके अलावा गंदे पानी के सुगम निकासी के लिए नगर निगम के लोककर्म विभाग की ओर नाला निर्माण की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. साथ ही राजधानी के ऐतिहासिक टाउनहॉल के रिनोवेशन कार्य के बाद इसके किराया निर्धारण संबंधी प्रस्ताव विचार के लिए रखा जा सकता है. अन्य प्रस्ताव में निगम के इंजीनियरों की पदोन्नति, चिकित्सा क्षतिपूर्ति बिल और गरीबी उपशमन विभाग से मिले गरीबों के पेंशन संबंधी 100 से अधिक प्रकरणों पर चर्चा के बाद एमआईसी की मुहर लगेगी.

युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कारली में प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट कैम्प हेतु केपस्टोन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड एनएसडीसी हैदराबाद में सिक्यूरिटी गार्ड के 150, सुपरवाइजर के 20, सीसीटीवी ऑपरेटर के 05 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है. इस संबंध में इच्छुक आवेदक, आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं. यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

रानी सति दादी का मंगल पाठ

संस्था- गुढ़ियारी रास गरबा उत्सव समिति

स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी

समय दोपहर 2 बजे से.

रास गरबा

संस्था- छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज व अग्र युवा मंच

स्थान- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती

समय शाम 6 बजे से.

देवियों की चैतन्य झांकी

संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय

स्थान- शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू

समय शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.

देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”