CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिनभर का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर निर्धारित है. आज सीएम बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले वे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री 18 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे निवास से रवाना होकर 12:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे निवास लौटकर विश्राम करेंगे और 2:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर के आब्रक श्रीकोट के लिए रवाना होंगे. वहां 3:20 से 3:50 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर 3:55 बजे रायपुर लौटकर 5:15 बजे अपने निवास पहुंचेंगे.

भाजयुमो करेगी कांग्रेस भवन का घेराव

नेशनल हेरल्ड केस को लेकर करेगी बीजेपी युवा मोर्चा आज रायपुर में कांग्रेस भवन का घेराव और पुतला दहन करेगी. दोपहर 3:30 बजे भारत माता चौक से प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी. इसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, महापौर मीनल चौबे समेत विधायगण शामिल होंगे.

ED के खिलाफ आज युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है. दोपहर 2.30 बजे राजधानी के राजीव चौक सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शन किया जाएगा. युवा कांग्रेस आज ED दफ्तर का नामकरण कर प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र छपवाकर भेजा है और निमंत्रण पत्र में ही आरोप लगाए गए हैं कि ईडी बदले की राजनीति के तहत परिवार की सदस्य की तरह शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी चलाएगी जन जागरण अभियान

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी 25 अप्रैल से वक्फ कानून में संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है. इस विशेष अभियान के तहत बीजेपी मुस्लिम समाज को वक्फ कानून में किए गए संशोधन और उसके संभावित लाभों को समझाएगी. पार्टी ने हर राज्य में इस अभियान के लिए संयोजक नियुक्त किए हैं. छत्तीसगढ़ में यह जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को सौंपी गई है.

जैन संतों पर हमले के विरोध में मौन रैली आज

मध्यप्रदेश के सिंगोली स्थित ग्राम कछाला में जैन संतों पर हुए अमानवीय और जानलेवा हमले की निंदा करते हुए रायपुर जैन समाज ने शांतिपूर्ण पैदल मौन रैली निकालने का निर्णय लिया है. यह रैली 18 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे सदर बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू होकर मालवीय रोड होते हुए कलेक्टर परिसर तक पहुंचेगी. वहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा.

धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन कल से 

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में 19 और 20 अप्रैल को धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा. यह आयोजन प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में होगा, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. कार्यक्रम संयोजक और योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन 800 जोड़ें सामूहिक रूप से यज्ञ में भाग लेंगे.

जैन मंदिर का 5 दिवसीय ध्वजा महोत्सव 19 अप्रैल से

रायपुर स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में 19 से 23 अप्रैल तक 8वां ध्वजा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. यह मंदिर खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित है. दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस अवसर पर मूक पक्षियों की सेवा हेतु आधुनिक दाना फीडर, पानी फीडर और प्लास्टिक के सकोरों का वितरण किया जाएगा.