रायपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में जब कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज मुख्य अतिथियों के नामों की सूची जारी कर दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगांव में, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा में, मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद में, मंत्री केदार कश्यप दुर्ग में, मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा में, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार-भाटापारा में, मंत्री ओ.पी चौधरी जांजगीर-चांपा में, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर-रामानुजगंज में, मंत्री टंक राम वर्मा सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद में, सांसद विजय बघेल बालोद में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर में, सांसद रूपकुमारी चौधरी बेमेतरा में, सांसद राधेश्याम राठिया रायगढ़ में, सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती में, सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा में, सांसद भोजराज नाग कांकेर में, सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
विधायक पुन्नु लाल मोहले मुुंगेली में, धरम लाल कौशिक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, अमर अग्रवाल कबीरधाम में, अजय चंद्राकर धमतरी में, भैयालाल राजवाड़े सूरजपुर में, विक्रम उसेंडी बीजापुर में, राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में, किरण देव सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में करेंगे, जब कि विधायक रेणुका सिंह कोरिया में और लता उसेंडी कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगी.
पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस भवन में फहराएंगे तिरंगा
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज ध्वजारोहण करेंगे. कांग्रेस के पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में मौजूद हैं. राजीव भवन में चारों तरफ तिरंगे की छटा फैली हुई है.
साप्ताहिक जनदर्शन स्थगित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम, जो गुरुवार 15 अगस्त को आयोजित होना था, स्वतंत्रता दिवस के कारण स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस समारोह की महत्वपूर्णता के मद्देनजर लिया गया है.
राजधानी में आज
एक शाम आजादी के नाम
पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों का कार्यक्रम एक शाम आजादी के नाम, भैरव सोसायटी के आगे लक्ष्मीनगर पचपेड़ी नाका स्थित जैन गर्ल्स हॉस्टल ‘अरिहंत दर्शन’ में, शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक होगा.
रक्तदान शिविर
रायपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा अम्बेडकर अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर, मरीन ड्राइव गुरुद्वारे के सामने तेलीबांधा में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगा.
बाइक रैली
श्रीयोग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ द्वारा नगरवासियों को देशभक्ति का संदेश देने विशाल बाइक रैली, चंडी चौक हनुमान मंदिर फुंडहर से सुबह 9 बजे होगा.
भागवत कथा
भागवत कथा प्रचार समिति रायपुर एवं अग्रवाल सभा टाटीबंध मोहल्ला समिति के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा-वृंदावनवासी भागवताचार्य विष्णुप्रसाद दीक्षित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व शुकदेव पूजन के प्रसंग, अग्रसेन भवन टाटीबंध में अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक