CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे जारी है. मुख्यमंत्री आज से 29 अगस्त तक दक्षिण कोरिया (South Korea) से निवेशकों के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स में शामिल होंगे. विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.

40वें चक्रधर समारोह का आज होगा आगाज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 40वें चक्रधर समारोह की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रहा है, जो 5 सितंबर तक चलेगा. इन 10 दिनों में देश के कई नामी कलाकर प्रस्तुति देंगे. साथ ही मोती महल के सामने कबड्डी और कुश्ती में पहलवान 1 से 3 सितंबर तक दांव पेंच दिखाएंगे.

राष्ट्रीय कार्यशाला में रायपुर से सहायक शिक्षिका एंजलीना होंगी शामिल

पीएम श्री शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी प्राथमिक विद्यालय आरंग में सहायक शिक्षिका पर पदस्थ एंजलीना पीटर का चयन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के उदयपुर में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यशाला में हुआ है.

इस कार्यशाला में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 10 शिक्षकों का चयन हुआ है.द एंजलीना पीटर रायपुर जिले से एकमात्र सहायक शिक्षक है, जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला के लिए हुआ है. इस कार्यशाला में पूरे देशभर से आए शिक्षक अपने अपने राज्यों की संस्कति और परंपराओं की प्रस्तुति भी देंगे. राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में रायपुर जिले से एंजलीना पीटर, कवर्धा जिले से दिलेश्वरी देवांगन, उमेश कुमार ठाकुर कोरबा जिले से निशा अग्रवाल, धमतरी जिले से मेनका सिन्हा, महासमुंद जिले से निलकंठ यादव, सरगुजा जिले से प्रिया सिंह, बेमेतरा जिले से अपर्णा शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

MBBS-BDS की शेष सीटों पर दूसरे दौर का पंजीयन आज से

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस और बीडीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. काउंसलिंग के पहले चरण में कुल 1,988 सीटों का आवंटन किया गया था, जिनमें 1,534 सीटें एमबीबीएस और 454 सीटें बीडीएस की थीं. इनमें से एमबीबीएस की 1,396 सीटों और बीडीएस की 284 सीटों पर छात्रों ने दाखिला लिया है. शेष सीटों के लिए दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा.

राजधानी में आज के कार्यक्रम 

मैं और मेरा छत्तीसगढ़ 2047 पर निबंध प्रतियोगिता

नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, रायपुर द्वारा ‘मैं और मेरा छत्तीसगढ़ 2047’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजति की जा रही है. इस रचनात्मक प्रतियोगिता में नालंदा परिसर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य की कल्पना, विकास की दिशा, और व्यक्तिगत योगदान को रचनात्मक अभिव्यक्ति देना है. निबंध अधिकतम 750 शब्दों में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी अथवा अंग्रेज़ी में लिखे जा सकते हैं. केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे. निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025, शाम साढ़े 5 बजे तक निर्धारित है. प्रतिभागी अपना निबंध बंद लिफाफे में नालंदा परिसर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी, तक्षशिला लाइब्रेरी में संबंधित लाइब्रेरियन के पास जमा कर सकते हैं.

आज भी मास-मटन की बिक्री पर प्रतिबन्ध 

नगर निगम रायपुर परिक्षेत्र में पर्युषण पर्व पर बुधवार को मांस – मटन की बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा. वहीं होटलों पर मांस विक्रय करें पर भी होगी सख्त कार्रवाई. स्वच्छता निरीक्षणदल सभी मांस – मटन के दुकानों का पर्यवेक्षण करेंगे.

अंतागढ़ सूत्र वाचन

रायपुर श्रमण संघ द्वारा संवत्सरी महापर्व के अंतर्गत अंतागढ़ सूत्र वाचन, लालगंगा पटवा भवन टैगोरनगर में सुबह 8:15 बजे से. दोपहर में धर्मचर्चा एवं आत्मालोचना कार्यक्रम व शाम 6 बजे से सामूहिक प्रतिक्रमण.

भागवत कथा

मथुरा वासी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ‘बाँके बाबा’ की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा, रामस्वरूप निरंजनलाल भवन, वी.आई.पी. रोड में अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक.

श्रीधाम वृंदावन के संत स्वामी अभिरामदास महाराज की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा, श्रीरामकिंकर ट्रेडर्स के बाजू राजाराम फार्म चंदखुरी में शाम 4 बजे से.