रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में विभागीय बैठक लेंगे. इसके अलावा कार्यालयीन कार्य भी करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे मंत्रालय के लिए रवाना होंगे, जहां 11:30 बजे पशुधन विभाग बैठक की लेंगे. इसके बाद 12:30 मछली पालन विभाग और दोपहर 3 बजे परिवहन विभाग की लेंगे बैठक लेंगे. वहीं शाम 4 बजे कार्यालयीन कार्य कर शाम 5:20 बजे मंत्रालय से CM हाउस लाैटेंगे.

कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस 5 फरवरी को सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है. पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन सहित प्रदेश के सभी जिलों मे एक साथ घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे. इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

ईडी की विशेष कोर्ट में पेश होंगे कवासी लखमा

शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था.