रायपुर. मुख्यमंत्री विषुणदेव साय 10 दिनों के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं। आज दौरे का दूसरा दिन है। टोक्यो में आज से उद्योगपतियों के साथ बैठकों का दौर शुरू होगा। 22 से 24 अगस्त तक इन्वेस्टर्स कनेक्ट सेशंस का आयोजन किया गया है, जहां व्यापारिक संघों, निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ बैठक में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान सीएम साय जापान और दक्षिण कोरिया के निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम साय के विदेश दौरे से प्रदेश के विकास और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है।
वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
रायपुर. वोट चोरी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है। आज से प्रदेश के मुख्य शहरों में कांग्रेस राज्यस्तरीय रैलियां निकालेंगे। यह रैली 7 सितंबर तक अलग-अलग शहरों में निकाली जाएगी। इस आंदोलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कि देश में वोट चोरी के खिलाफ 14 अगस्त से कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है।

13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांकेर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर, बालोद, नारायणपुर, बलौदाबाजार जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। रायपुर और रायगढ़ में देर रात से ही बूंदाबादी हो रही है।
छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन आज हड़ताल पर
रायपुर. छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आज कलमबंद आंदोलन करेगा। सुबह 11 बजे कार्यालयों से कर्मचारियों की रैली निकलेगी। इंडोर स्टेडियम में कर्मचारी एकत्र होकर आवाज उठाएंगे। बता दें कि यह आंदोलन नियमितिकरण, OPS सहित 11 मांगों को लेकर किया जा रहा है। इस आंदोलन को राजपत्रित अधिकारियों का समर्थन मिला है। मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अक्टूबर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 29 से, छत्तीसगढ़ के 80 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
रायपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन व रायपुर डिस्ट्रिक्ट स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप की शुरुआत 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। इंडियन स्क्वैश रैकेट फेडरेशन की ओर से संचालित स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप देश के सभी संबद्ध राज्य ईकाइयों द्वारा हर साल एक बार आयोजित की जाती है। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग मिलती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें