रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम साय का कल देर शाम दिल्ली दौरा तय हुआ था. आज मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है.
डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पीडब्लूडी, पीएचई और नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही रायगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, डिप्टी सीएम अरुण साव सुबह साढ़े नौ बजे रायपुर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1:30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे. दोपहर दो बजे रायगढ़ कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे रायगढ़ में आपातकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे रायगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. शाम 5:30 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
भाजपा आज आपातकाल का काला दिवस मनाएगी
भाजपा सभी जिला मुख्यालयों में आज आपातकाल का काला दिवस मनाएगी. आपातकाल का काला दिवस आयोजन समिति के प्रांत संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि 25 जून को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मंत्रियों के अलावा विधायक और जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
इसी कड़ी में 26 जून को मुख्यमंत्री निवास में भी लोकतंत्र स्मृति दिवस मनाया जाएगा. जहां सीएम विष्णुदेव साय का सभी जिलों के लोकतंत्र सेनानी अपने- अपने स्तर पर स्वागत कर सम्मान करेंगे. इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र गहलोत विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने मीसाबंदियों का मानदेय बंद कर दिया था. सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने मीसाबंदियों का मानदेय फिर से प्रारंभ किया है. इसे लेकर मीसाबंदी अपना आभार जताएंगे.
राजधानी में आज
अघोर महोत्सव
मनसा तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अघोरपीठ श्रीधाम सुमेरूमठ में अघोर महोत्सव के अंतर्गत पीठाधीश रुद्रानंद प्रचण्ड वेग के सानिध्य में प्रातः 4 बजे, प्रातः 10 बजे, शाम 4 बजे एवं रात्रि 10 बजे क्रमशः शक्ति योग ध्यान, योनि कुंड हवन एवं श्रीयज्ञ साधना. साथ ही मध्यरात्रि 2 बजे अग्निहोत्र अनुष्ठान व प्रातः 5 बजे पारद निर्मित रसेश्वर शिवलिंग का अभिषेक.
राजयोग अनुभूति शिविर
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा निःशुल्क राजयोग शिविर, विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर व चौबे कॉलोनी स्थित सेवाकेन्द्र में प्रतिदिन दो सत्रों में सुबह 7 से 8 एवं शाम को 7 से 8 बजे तक.
भागवत कथा
पं. शशांक देशपांडे की वाणी से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत अवधूतोपाख्यान के साथ आरती व प्रसाद से कथा विराम, श्रीगणेश मंदिर के सामने अग्रसेन चौक स्थित ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल परिसर में शाम 4 से 7 बजे तक। साथ ही दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक महाप्रसाद- भंडारा.
पौधों का वितरण
मजदूर सेवा समिति रायपुर द्वारा पौधों का निःशुल्क वितरण, जयस्तंभ चौक में दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक