रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम साय 2 बजे नोएडा में आयोजित आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल होंगे. वे दोपहर 3.45 बजे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे. उसके बाद शाम 7 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 08 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर देश के साहसी वायु सैनिकों को बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर वायु सैनिकों को नमन किया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वायु सेना के वीर योद्धाओं ने मातृभूमि की रक्षा के साथ विषम परिस्थितियों में नागरिकों की जान बचाने और देश में शांति-सौहार्द स्थापित करने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. भारतीय वायु सेना ने कई अवसरों पर अपनी असाधारण क्षमता को साबित किया है. मातृभूमि के सम्मान, सुरक्षा, शांति और बचाव के लिए हमेशा तैयार रहने वाले वायु सैनिकों के बलिदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा.
पीसीसी चीफ दीपक का दौरा कार्यक्रम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 12:30 बजे दीपक बैज मां दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. 1:30 बजे सर्किट हाउस दंतेवाड़ा पहुंचेंगे. उसके बाद 2:30 बजे दंतेवाड़ा से अपने निवास लोहंडीगुड़ा के लिए रवाना होंगे.
महाराष्ट्र मंडल में आकाशदीप बनाने का प्रशिक्षण आज
अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए महाराष्ट्र मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की ओर से 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे चौबे कॉलोनी स्थित मंडल में आकाशदीप बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर की समन्वयक भारती पलसोदकर ने बताया कि इच्छुक बच्चों-युवाओं को कला एवं संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार और शेखर क्षीरसागर डिजाइनर व रंगबिरंगे आकाशदीप बनाना सिखाएंगे.
वर्सी महोत्सव
देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में संत बाबा हरदासराम के 33वें वर्सी महोत्सव के अंतर्गत विशेष धार्मिक आयोजन किया जाएगा. शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक संतों और भजन मंडलियों द्वारा सत्संग और भजनों का कार्यक्रम होगा. इसके बाद रात 8 बजे से श्री अखंड पाठ एवं अखंड धूनी का भोग साहिब एवं सत्संग का आयोजन होगा, जो प्रातः 4 बजे तक अनवरत रूप से चलेगा.
शिक्षकों के लिए सेमिनार
गुढ़ियारी के डॉ. राधाकृष्णन विद्यालय, भारत माता चौक में शिक्षकों के लिए ‘ट्रेन द टीचर्स’ शीर्षक से सेमिनार आयोजित किया जाएगा. यह सेमिनार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें शिक्षण के नवीनतम तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक