रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली प्रवास का आज दूसरा दिन है. सीएम साय आज केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. प्रवास के पहले दिन उन्होंने सांसदों से मुलाकात की थी. छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों के साथ डिनर किया था. इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर फीडबैक दिया था. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार पर भी सार्थक चर्चा हुई थी.

अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

रायपुर. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका दौरे पर हैं. पहले दिन आज अमेरिका में छत्तीसगढ़ के प्रवासी निवासियों से चर्चा करेंगे. छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. वित्त मंत्री चौधरी NRI उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. जल्द ही होने वाले “एनआरआई शिखर सम्मेलन” में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी करेंगे. इस दौरान मंत्री चौधरी “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में आज से थमेगी बारिश की रफ्तार

रायपुर. आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी है. रायपुर जिले में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

3 अगस्त से चलेगी जबलपुर से रायपुर के बीच पहली इंटरसिटी ट्रेन

रायपुर. जबलपुर से रायपुर तक सफर अब आसान होगा. जबलपुर से रायपुर रूट पर नई ट्रेन चलने का इंतजार खत्म हुआ. 3 अगस्त से जबलपुर से रायपुर के बीच पहली इंटरसिटी ट्रेन चलेगी. इस संबंध में रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन किया जारी है. जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नई ट्रेन के चलने से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि वर्तमान में रायपुर से जबलपुर के बीच एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस ही चल रही है.

रायपुर जेल में ही रहेंगे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी

रायपुर. मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी दूसरे जेल शिफ्ट नहीं किए जाएंगे. जेल प्रशासन की ओर से लगाई गई अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल, जेल में सूर्यकांत के व्यवहार से नाराज जेल प्रशासन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए एसीबी-ईओडब्ल्यू कोर्ट में आवेदन लगाया था. जेल प्रशासन की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन के आवेदन को खारिज कर दिया.

छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बिलासपुर. नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र के स्कूल का है. स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ व अनुचित व्यवहार पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत की थी. जुर्म दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार था. सकरी पुलिस ने सागरदीप कॉलोनी से शिक्षक राम मूरत कौशिक को गिरफ्तार किया है.