CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल होंगे. गुढ़ियारी के श्रीनगर स्थित अवधपुरी मैदान में विशाल दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे शिरकत करेंगे.


राजधानी में आज से नेशनल कराते
ऑल इंडिया कराते डू फेडरेशन (एआईकेएफ) के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा राजधानी में तीन दिवसीय नेशनल कराते चैंपियनशिप 17 से 20 अगस्त तक होगी. इसमें भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1 हजार खिलाड़ी व कोच-मैनेजर राजधानी पहुंच चुके हैं. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अग्रसेन धाम लाभांडी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की शाम 4 बजे करेंगे. इस समारोह की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में खेल मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित रहेंगे. छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार यह अधिकृत नेशनल कराते का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के लगभग 1 हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल होंगे. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल अग्रसेन धाम में होगी.
CGBSE स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रवेश कल तक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से मान्यता प्राप्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब 18 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा. पूर्व में मंडल सचिव की अनुमति से प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी. 16 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 17 अगस्त को रविवार अवकाश होने के कारण प्रवेश की तिथि 18 अगस्त तक बढ़ाई गई है. प्रवेश के पूर्व संस्था प्राचार्य द्वारा पात्रता की जांच किया जाना आवश्यक है. मंडल द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी अपात्र विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश में अभी मानसून की स्थिति कमजोर रहने की संभावना जताई गई है. आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने-चमकने की गतिविधि हो सकती है. कल यानी 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसका मुख्य तौर पर प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिख सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें