CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को रायपुर, रायगढ़ और जीपीएम जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11:30 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीपेड पहुंचकर रायगढ़ जिले के रामचंडी मंदिर, झगरपुर के लिए रवाना होंगे. रामचंडी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात झगरपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां से मटियाडांड पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय भैना समाज सामाजिक नवाखाई महोत्सव और सामाजिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे.


तखतपुर और मुंगेली दौरे पर कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़
कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ आज तखतपुर और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहले तखतपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद मुंगेली में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद बिलासपुर लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे.
विदेश दौरे से वापस लौटेंगे मंत्री लखनलाल देवांगन
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे से वापस लौटेंगे. वे दोपहर करीब ढाई बजे रायपुर पहुंचेंगे. मंत्री देवांगन ने जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड का दौरा किया, जहां वे जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित ANUGA 2025 में शामिल हुए. ANUGA दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कैटरिंग, रिटेल, तकनीक और ऑर्गेनिक फूड से जुड़ा व्यापार मेला है. इस प्रतिष्ठित आयोजन में इस वर्ष 118 देशों के करीब 7,900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौरे के दौरान मंत्री देवांगन ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात की.
राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक जशपुर के कम्यूनिटी हॉल में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के स्थापना की रजत जयंती महोत्सव के तहत जिला शतरंज संघ जशपुर द्वारा आयोजित की जा रही है. इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 2 लाख 51 हजार रुपये से अधिक का नकद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफी वितरण किया जाएगा.
CG Morning News : हाउसिंग बोर्ड की तकनीकी कार्यशाला आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता उन्नयन, रिफॉर्म तथा नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ संवाद के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव की पहल पर मंडल के समग्र उन्नयन, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कार्यशाला में मंडल के सभी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे.
CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम
संत कंवर राम का 41वां वर्सी महोत्सव
संस्था- माता महारानी देवी दरबार सेवा समिति
स्थान- बाबा हरिशचंद्र दरबार समता कॉलोनी
समय- सुबह 9 बजे से.
सद्भावना सम्मेलन
संस्था- मानव उत्थान सेवा समिति
स्थान- ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन सरोना
समय- शाम 4 से 7 बजे तक.