नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय सुबह 10:40 में रायपुर हेलीपैड से जशपुर के लिए रवाना होंगे. वहां मुख्यमंत्री होली मिलन समारोह में शामिल होंगे. चराईडांड में शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. दोपहर 3:45 में कुनकुरी पहुंचेंगे. कुनकुरी में व्यापारी संघ और सनातन धर्म समिति की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम शाम 5:30 बजे अपने निजी आवास जशपुर पहुंचेंगे.
भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का राजनांदगांव लोकसभा में प्रचार प्रसार जारी है. आज भूपेश बघेल राजनांदगांव कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बघेल दोपहर 12 बजे भिलाई से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. राजनांदगांव शहर, दक्षिण, उत्तर और ग्रामीण में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजनांदगांव से रवाना होकर शाम 7 बजे भूपेश बघेल वापस भिलाई निवास पहुंचेंगे. भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
रायपुर में 700 स्थानों पर जलाई जाएगी होलिका
आज होलिका दहन है. रात 11.15 से 12.30 के बीच होलिका दहन होगा. सुबह 9.55 से रात 11.13 तक भद्रा का साया रहेगा. रायपुर शहर में 700 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी. होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक