CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. गरियाबंद जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11:35 को रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड से पाण्डुका के लिए रवाना होंगे. पाण्डुका से सड़क मार्ग से ग्राम कुटेनआ के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे सिरकट्टी आश्रम धर्मध्वज स्थापन और शिलान्यास कार्यकम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 2 बजे राजिम लोचन मंदिर पहुंचेंगे. जहां वे मंदिर दर्शन कर माता राजिम जयंती महोत्सव 2026 में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे राजिम से राजधानी रायपुर के लिए वापसी करेंगे.


एमआईसी की बैठक
रायपुर. निगम कार्यालय में मेयर इन काउंसिल की बैठक 8 जनवरी को होने वाली है। निगम सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से होने वाली बैठक में महापौर सहित सभी एमआईसी मेंबर शामिल होंगे। इसमें शहर के विकास कार्यों व निगम के आंतरिक कार्यों के लिए एजेंडा तय करेंगे। इस बैठक में नई सेटअप डिमांड पर विशेष रूप से चर्चा होगी। बता दें कि राज्य शासन ने सभी निकायों को नई सेटअप के लिए डिमांड मांगी है। इसमें कार्यालय, नया प्रोजेक्ट, नया बद व नया सिस्टम पर चर्चा होगी। साथ ही इसके लिए गंगे जाने वाले बजट, स्टाफ, भवन व उपकरण को तय कया जाएगा।
HC में सौम्य चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज
पूर्व मुख्यमंत्री की सचिव सौम्या चौरसिया ने शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. इस पर बुधवार को सुनवाई होनी है. अगर हाईकोर्ट से सौम्या को जमानत मिलती है, तो ईओडब्ल्यू उनकी गिरफ्तारी नहीं करेगा. केवल बयान दर्ज किया जाएगा.
SIR को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा खुलासा
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर शहर और ग्रामीण मंगलवार को एसआईआर प्रकिया के संबंध में बड़ा खुलासा करेगी. कांग्रेस भवन गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा करेगी. इसमें कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे समेत कई नेता शामिल होंगे.
सचिन पायलट कल आएंगे छत्तीसगढ़
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट 8 जनवरी को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. बताया गया है कि राज्य में मनरेगा का नाम बदलने के को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाने के संबंध में आवश्यक बैठक लेंगे. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाने जा रही है. मनरेगा बचाओ संग्राम 10 जनवरी से शुरू होगा जो 29 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा. 31 जनवरी से 6 फरवरी जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना होगा. 7 से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव होगा. आगे इस पर एआईसीसी स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा. सचिन पायलट यहां पर आंदोलन को लेकर एआईसीसी के निर्देशों के आधार पर रूपरेखा तैयार करने आ रहे हैं.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
नारी चेतना कार्यक्रम
संस्था- वन बंधु परिषद महिला समिति
स्थान- मैग्नेटो स्थित संतोष हॉल में
समय- अपरान्ह 3 बजे से.
भागवत कथा
कथाकार- संत चिन्मयानंद बापूजी
संस्था- विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की रायपुर शाखा
स्थान- अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी
समय = शाम 4 से 7 बजे तक.
भागवत कथा
कथावाचक आचार्य राहुल महाराज
संगठन- ‘एक कदम धर्म की ओर’
स्थान- श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा का यज्ञशाला प्रांगण
समय दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक.
निःशुल्क कोचिंग
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए
संस्था- विकास परिषद
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा
समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


