CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 10:55 बजे पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से 12:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
आज डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल यानी 11 फरवरी को मतदान होना है. आज प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे. 9 फरवरी रात 12 बजे चुनावी शोर थम चुका है. नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम 15 फरवरी को आएगा.
दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच 19 दिनों तक प्रभावित रहेगी रेल सेवा
जगदलपुर : एक बार फिर रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 9 से 27 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दरअसल, भांसी और बचेली रेललाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है. जिसके चलते दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 19 दिनों रेल सेवा बाधित रहेगी
किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58501-58501) और किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18513-18514) का परिचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा. जबकि मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा.
खोरपा-भटगांव में 13 फरवरी से 21 कुंडीय अखंड महाकाली यज्ञ
अभनपुर. मां महाकाली सेवा समिति खोरपा-भटगांव के परिक्षेत्र साहू समाज के पास स्थित मां काली मंदिर परिसर में 13 से 16 फरवरी तक 21 कुंडीय अखंड महाकाली यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के संचालक मिथलेश बघेल ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ दस महाविद्या माताओं की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ होगा. दूसरे दिन कलश यात्रा के साथ अखंड यज्ञ व हवन पूजा आरंभ होगी. 16 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ माता का विसर्जन, नवदुर्गा झांकी, और सांग बाना कला प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. श्री बघेल ने बताया कि प्रतिदिन जस सेवा और माता के भंडारे की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है. समापन दिवस पर सुबह जस सम्राट विवेक शर्मा और दोपहर में विसर्जन कार्यक्रम के दौरान जस सम्राट राजेश सिन्हा अपनी प्रस्तुति देंगे.
राजधानी में आज का कार्यक्रम
अग्रसेन महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत फैशन शो, जैतूसाव मठ परिसर पुरानी बस्ती स्थित महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें