CG Morning News : रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव का आज यानी गुरुवार से शुभारंभ होने जा रहा है. राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह साहित्य उत्सव का उद्घाटन करेंगे.  सीएम विष्णु देव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. समारोह विनोद कुमार शुक्ल मंडप में सुबह 10:30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा. स्पीकर डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा भी शामिल होंगे. वहीं फिल्म अभिनेता मनोज जोशी मौजूद रहेंगे. देशभर के नामचीन साहित्यकार, कवि और पत्रकार भी हिस्सा लेंगे. 25 जनवरी तक साहित्य उत्सव चलेगा. कायर्क्रम के बाद मुख्यमंत्री साय लोकभवन में आयोजित ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र – छात्राओं का सम्मान करेंगे.

अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे भूपेश बघेल 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर जिले का दौरा करेंगे. वह शाम 5 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे और उसके बाद करगी रोड, कोटा पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे. पूर्व सीएम आज बिलासपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

रायपुर में आज इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 

राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच होगा. भारत ने पहला मैच जीतकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. बड़ी संख्या में दर्शक आज मुकाबला देखने पहुंचेंगे. मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

आज से राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

राजधानी रायपुर में आज से पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो गया है. IPS संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. कमिश्नर प्रणाली में तीन हिस्से में राजधानी को बांटा गया है. रायपुर पश्चिम, रायपुर मध्य और रायपुर उत्तर में विभाजित हुआ है.  गृह विभाग ने अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है. 

नगर में आज

सूर्य नारायण मंदिर का वार्षिक उत्सव

संस्थान- उत्तर भारत समाज कल्याण समिति

स्थान- हीरापुर-कबीरनगर

समय- सुबह 8 बजे से

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

संस्थान- रायपुर महाकोशल कला परिषद

स्थान- महाकोशल आर्ट गैलरी

समय शाम 6 बजे से

सुरमयी संध्या

संस्थान- निमया (सेवा-जतन) फाउंडेशन एवं

छग प्रगतिशील यादव महासंघ

स्थान- वृंदावन हॉल

समय शाम 6.30 बजे से