रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे. जशपुर पहुंचकर 11 बजे राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सीएम साय के गृह ग्राम बगिया में होगा. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे.
सहयोग केंद्र में मंत्री दयालदास बघेल सुनेंगे लोगों की समस्या
भाजपा के सहयोग केंद्र पर मंत्री का आम जनता से मुलाकात जारी है. इस दौरान आम लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी जा रही है. अलग-अलग दिन मंत्री सहयोग केंद्र में मौजूद रहते हैं. वहीं आज मंत्री दयालदास बघेल लोगों की समस्या सुनेंगे. मंत्री बघेल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे.
डिप्टी सीएम साव आज लौटेंगे रायपुर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव नई दिल्ली प्रवास के बाद आज रायपुर लौटेंगे. वे 5 जुलाई को सवेरे 07:10 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे. वे सवेरे नौ बजे रायपुर पहुंचेंगे.
क्रिकेट संघ का वार्षिक पुरस्कार समारोह आज
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का वार्षिक पुरस्कार समारोह आज 5 जुलाई को नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित उमरिया गांव के एक रिसॉर्ट मेंआयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राज्य के वह महिला और पुरुष खिलाड़ी जिन्होंने संघ द्वारा आयोजित राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में वर्ष 2023-24 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उनका सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए सभी आयु वर्गों तथा फॉर्मेट के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाएंगे. यह समारोह शुक्रवार को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा.
राजधानी में आज
श्रीमद् भागवत कथा
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा भवन, संजयनगर में आचार्य शिवेंद्रमणि त्रिपाठी की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा सुनाया जाएगा. कथा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच होगा.
संगीत संध्या
मां आनंदिनी फाउंडेशन द्वारा वृंदावन हॉल में शाम 6 बजे से संगीत संध्या का आयोजन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक