CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित दो कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे निजी होटल में आयोजित इंडिया राइस समिट में शिरकत करेंगे. इसके अलावा सीएम दोपहर 1 बजे एक निजी होटल में आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे.

कांग्रेस के मनेरगा बचाओ संग्राम की आज होगी शुरूआत
मनरेगा के बदलाव और योजना के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत आज जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध जिला मुख्यालयों या प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, जैसे महात्मा गांधी या डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमाओं के पास, पार्टी नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और मनरेगा श्रमिकों की भागीदारी के साथ एक दिवसीय उपवास किया जाएगा. 12 से 29 जनवरी पंचायत स्तर पर जनसंपर्क सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपालें और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 31 जनवरी से 6 फरवरी जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना होगा. पीसीसी के नेतृत्व में राज्य स्तर पर विधानसभाओं का घेराव किया जाएगा. वहीं अभियान के समापन के रूप में एआईसीसी द्वारा चार प्रमुख क्षेत्रीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा.
बस्तर पंडुम 2026 का आज होगा आगाज
बस्तर पंडुम 2026 का शनिवार यानी 10 जनवरी से आगाज होने जा रहा है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में 12 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 10 से 20 जनवरी तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी. दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 24 से 29 जनवरी तक आयोजित होनी है. अंतिम और सबसे भव्य चरण के रूप में जगदलपुर में संभाग स्तरीय 2 से 6 फरवरी को प्रतियोगिताएं होंगी. बता दें कि बस्तर संभाग के मूल निवासी और जनजातीय लोक कला विधाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. प्रत्येक चरणों में विजई प्रतिभागी को पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि 2 जनवरी को मुख्यमंत्री साय ने दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के लोगो, थीम और गीत का विमोचन किया था. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी ‘बस्तर पंडुम 2026’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
आधार कार्ड नामांकन और सुधार के लिए आज विशेष शिविर
रायपुर. डाक विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए शनिवार आंगनबाड़ी केन्द्र इंदिरा चौक कटोरातालाब रायपुर के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र-8 कसडोल और स्वामी आत्मानंद स्कूल मगरलोड में आधार नामांकन और सुधार कार्य हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर उन लोगों को विशेष अवसर प्रदान करेगा, जिन्हें आधार कार्ड में नई जानकारी जोड़ने, सुधार करने, पहली बार नामांकन में कठिनाई हो रही है. शिविर में नया आधार कार्ड बनाने के साथ पुराने आधार में नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक अनलॉक तथा अन्य आवश्यक अपडेट किए जाएंगे. 5 वर्ष एवं 15 वर्ष आयु के पश्चात आधार पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेशन कराया जाना आवश्यक है, जो 1 अक्टूबर 2025 से निःशुल्क है. शिविर में अपडेशन के लिए पुराने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पता प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा.
आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा कल से
रायपुर. छत्तीसगढ़ को बचाने आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का ऐलान किया है. आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान पार्टी की लगातार मैराथन बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक व सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन पर पार्टी के संगठनात्मक संरचना के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के 11664 ग्राम पंचायतों व 20363 गांवों में हम छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा निकालेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
फल, फूल सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी
संस्था- प्रकृति की ओर सोसाइटी, उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी, एमजीयूवीवी, नाबार्ड व नगर निगम रायपुर
स्थान- गांधी-नेहरू उद्यान.
परिचय सम्मेलन व भजन संध्या
संस्था – छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच
स्थान- वीआईपी रोड स्थित रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला
समय- परिचय सम्मेलन सुबह 9 से. श्याम भजन प्रस्तुति शाम 7 बजे से.
रजत जयंती उत्सव
संस्था- मानव चेतना विकास केंद्र अभ्युदय संस्थान अछोटी
स्थान- अभ्युदय संस्थान परिसर एवं अभिभावक विद्यालय परिसर अछोटी
समय- सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक.
वार्षिक सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
संस्था – छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन एवं छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज
स्थान- विप्र सांस्कृतिक भवन समता कॉलोनी
समय- मध्यान्ह 2 बजे से.
भागवत कथा
कथाकार- संत चिन्मयानंद बापूजी
संस्था- विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की रायपुर शाखा
स्थान- अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी
समय शाम 4 से 7 बजे तक.
भागवत कथा
कथावाचक- आचार्य राहुल महाराज
संगठन- ‘एक कदम धर्म की ओर’
स्थान- श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा का
यज्ञशाला प्रांगण
समय- दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


