CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और रायगढ़ के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 8:15 बजे वे अपने गृहग्राम बगिया से रायपुर लौटकर माना स्थित चौथी वाहिनी जाएंगे, जहां शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रायगढ़ के भुइयांपानी पहुंचेंगे, जहां वे मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और गुरु गद्दी के दर्शन करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री अपने गृहग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.


राजधानी में आज नहीं बिकेगा मांस-मटन
राजधानी रायपुर में आज मांस और मटन की बिक्री पर रोक रहेगी. यह प्रतिबंध केवल नगर निगम क्षेत्र तक सीमित रहेगा. महावीर निर्वाण दिवस के मौके पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मांस और मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. यह आदेश रायपुर नगर निगम की मेयर मीनल चौबे के के निर्देश के बाद जारी किया गया है.
पुलिस स्मृति दिवस परेड
‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ का कल यानी 21 अक्टूबर को आयोजन होगा. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित 4वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर, माना में सुबह 8:50 बजे से 10:21 बजे तक आयोजित होगा. समारोह में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक
रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. व्यापमं द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर शाम 5 बजे है. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 23 से 25 अक्टूबर तक सुधार के लिए अवसर मिलेगा. परीक्षा के लिए 21 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई है. परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा. प्रवेश पत्र 15 दिसंबर को मंडल की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा केन्द्र सभी 5 संभागीय मुख्यालयों में बनाए जाएंगे.
छ्त्तीसगढ़ का मौसम अपडेट
प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून के लौटने के बाद फिर से बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य और दक्षिणी इलाके में बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई है. साथ ही अगले पांच दिनों तक रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, जिससे ठंड का असर सामान्य रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें