CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे भिलाई के नए बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. वहीं सुपेला में भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

तोमर बंधुओं के पास कोर्ट में पेश होने का अंतिम मौका आज
रायपुर में कोर्ट ने सूदखोर तोमर बंधुओं को आज पेश होने का अंतिम मौका है. दोनों पिछले दो महीनों से फरार हैं. अगर वे आज पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. दरअसल, रायपुर पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने आज पेश होने का अंतिम अवसर दिया है.
NHM कर्मचारी का आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन
प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने आज से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का ऐलान किया है. संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो यह आंदोलन व्यापक और तीव्र रूप लेगा. स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव की पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.
संघ की दस मांगों में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे का निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख कैशलेश चिकित्सा बीमा शामिल है.
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में 31 तक आवेदन आमंत्रित
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय ने 31 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की है. यह अवसर उन विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए खास है, जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकते और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. शासकीय कर्मचारी भी विभागीय अनुमति लेकर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी सरकारी विभागों द्वारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति सामान्य प्रक्रिया के रूप में दी जाती है.
विश्वविद्यालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों के प्रथम, द्वितीय या तृतीय वर्ष, सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, वे भी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुराने विद्यार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और नामांकन संख्या के माध्यम से लॉगिन कर पाठ्यक्रम जोड़ सकते हैं. आवश्यकता पड़ने पर आवेदन पत्र विश्वविद्यालय कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है.
भूमिपूजन
राजधानी रायुपर के टिकरापारा में कृष्ण मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में सरजूबांधा श्मशान घाट विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन होगा.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
रविवार को दिनभर धूप-छांव के खेल के बाद रात के वक्त बारिश से मौसम में ठंडक आ गई. प्रदेश में विदर्भ क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. जिसके बाद इसमें कमी आ सकती है. वहीं बस्तर जिले के कुछ इलाकों में आज अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें