CG Morning News : मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को रायगढ़, कांकेर और रायपुर जिलों में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा विकास कार्यों के भूमिपूजन में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 10:30 बजे अपने निज निवास ग्राम बगिया, जिला जशपुर से प्रस्थान करेंगे. 10:35 बजे हेलीपेड बगिया पहुंचकर हेलीकॉप्टर से 11:40 बजे रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम खम्हार हेलीपेड पहुंचेंगे. दोपहर 2:05 बजे मुख्यमंत्री कांकेर जिले के पखांजूर स्थित कन्या शाला मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे. यहां से नर नारायण सेवाश्रम आगमन के पश्चात वे 62वें मकर संक्रांति मेला महोत्सव 2026 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद पखांजूर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगाज देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रायपुर जिले के ग्राम मानिकचौरी पहुंचेंगे. आरंग पहुंचकर वे बागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. सायंकाल इंडोर स्टेडियम परिसर, आरंग में आयोजित राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 के भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहभागिता करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. रात्रि में मुख्यमंत्री कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन पहुंचेंगे.

मंत्री साव करेंगे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश

उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव आज प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेंगे. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी देंगे. दोपहर 1:30 बजे नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम प्रेस वार्ता होगी 

मेडिकल स्कैम पर बनी फिल्म ‘मानव मार्केट’ की रिलीज आज

रायपुर. मेडिकल स्कैम पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘मानव मार्केट’ 16 जनवरी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी. प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने बताया कि यह 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म अस्पतालों में हो रहे बाजारीकरण पर आधारित है. फिल्म में ओम त्रिपाठी ने नेक ईश्वर कुमार देशलहरे और नेहा ललिता शुक्ला ने काजल की मुख्य भूमिका निभाई है, जो एक अस्पताल खोलने के नेक इरादे से शहर से दूर गांव की यात्रा करते हैं.

कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम पदयात्रा आज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पदयात्रा 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से माता कौशल्या धाम चंदखुरी से शुरू होगी. इसका समापन पुराने विधानसभा चौक पर होगा. पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ने मांग की है कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का फैसला तुरंत वापस लिया जाए. योजना में किए गए सभी जनविरोधी बदलाव रद्द किए जाएं. ग्रामीण मजदूरों को काम और मजदूरी की पूरी गारंटी सुनिश्चित की जाए.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

यादव प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

संस्था – छत्तीसगढ़ यादव एकता कल्याण संगठन

स्थान- महादेव घाट के पास

समय- सुबह 11.30 बजे से

लुमिनारा फैशन एंड मार्केटिंग समिट

संस्थान- माँव इंडिया

स्थान- द हाउस ऑफ लोकल, वीआईपी रोड

समय दोपहर 2 से रात 9 बजे तक

मकर संक्रांति महोत्सव

महिला सम्मान समारोह

संस्थान- शुभारंभ फाउंडेशन

स्थान- वृंदावन हॉल, सिविल लाइन

समय- दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक.