CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और बिलासपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे Chhattisgarh Skill Tech कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम पहुंचेंगे. 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. शाम 4.10 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हेलीपेड से बिलासपुर रवाना होंगे. शाम 06:30 बजे राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई बिलासपुर पहुंचेंगे. जहां वे राज्य युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. रात 08:45 बजे पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे.

राज्य युवा महोत्सव का आज शुभारंभ

तिन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  शुभारंभ करेंगे.  डिप्टी CM अरुण साव शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में 14 विधाओं में 3 हजार युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. 8 दलीय, 6 एकल विधाओं में प्रतियोगिताएं  होगी. प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भागीदारी करेंगे. छग की मेजबानी में होने वाले पहले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की लॉन्चिंग होगी. विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल होंगे.

कांग्रेस ने कहा – नड्डा के बयान पर एनआईए करे उनसे पूछताछ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का यह बयान कि झीरम के मामले में हमला करवाने के लिए अपने लोगों को मरवाने के लिए कांग्रेसी नक्सलियों से संपर्क कर रहे थे, कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, नड्डा झीरम के शहीदों का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि एनआईए नड्डा से पूछताछ करे कि उनका इस बयान देने का आधार क्या है? कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जेपी नड्डा पर भारतीय जनता पार्टी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी झीरम के षड्यंत्र को उजागर होने का पूरा प्रयास करेगी. इस षड्यंत्र को उजागर होने में कितनी भी बाधाएं पैदा की जाएं उनका डट कर मुकाबला करेगी.

उन्होंने कहा, जेपी नड्डा ने राजनीतिक बयानबाजी के लिए सारी मर्यादा को तार-तार किया है. कांग्रेस ने झीरम हमले में अपने नेताओं की पूरी एक पीढ़ी को खोया है और उस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. एनआईए ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की? रमन सिंह का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए, झीरम का पूरा सच सामने आ जायेगा. क्यों एनआईए आज तक झीरम हमले के दोषियों तक नहीं पहुंच पायी? जेपी नड्डा इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उनके पास तथ्यात्मक आधार क्या है, एनआईए को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने कहा, भाजपा डरती है. झीरम का सच सामने आ जायेगा तो वह बेनकाब हो जायेगी. एक साथ विपक्ष के 32 नेताओं की हत्या हो गयी और तत्कालीन सरकार ने सच सामने आने देने से रोकने में पूरी ताकत लगा रखी थी. भाजपा के बड़े नेता झीरम की जांच को रोकने लगातार कोशिशें करते रहे. भाजपा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने झीरम की जांच रोकने पीआईएल क्यों लगाया था?

भाजपा ने किया षड़यंत्र

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने झीरम का सच रोकने कदम-कदम पर षड्यंत्र किया. कांग्रेस सरकार ने इसकी जांच के लिये एसआईटी का गठन किया था, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने एनआईए से झीरम की फाइल एसआईटी को नहीं देने दिया. एनआईए को हाईकोर्ट ने भी एसआईटी को फाइल देने का आदेश दिया तब एनआईए सुप्रीम कोर्ट अपील में चली गई. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 को एनआईए की अपील खारिज करते हुये कहा, एसआईटी झीरम मामले की जांच कर सकती है, फाइल वापस करे. सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक राज्य में सरकार बदल गयी थी. कांग्रेस मांग करती है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एसआईटी मामले के षड़यंत्रों की जांच शुरू करे.

शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर. सहकारी समितियों, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समिति वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय नगरीय निकाय को यह सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत दवना विकासखण्ड रामानुजनगर का नवीन आबंटन किया जाना है. शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक संस्था अपना आवेदन 05 जनवरी 2026 तक कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है.

प्लेसमेंट कैम्प आज, 126 पदों पर होगी भर्ती

रायगढ़ : निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 23 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर कैम्प में भाग ले सकते हैं.

जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से कुल 126 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें पेरेनियल टेक्नोलॉजीज प्रा.लि.,बावधन, पुणे (महाराष्ट्र) में डीजी ऑपरेटर एवं सर्विस इंजीनियर के पद शामिल हैं. इसके अतिरिक्त एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रायगढ़ में डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, बिजनेस एसोसिएट एवं लाइफ मित्र के पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं मे.जैन एसोसिएट एंड इंटरप्राइजेज, रायगढ़ में इलेक्ट्रीशियन एवं वेल्डर के रिक्त पदों के लिए भी चयन किया जाएगा. प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते हैं.

राजधानी में आज के कार्यक्रम 

शिविर ‘जीवन का उत्सव’

संस्था – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, ब्रह्माकुमारी संस्थान व बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग

स्थान- इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा

समय- सुबह व शाम 7 बजे से 8.30 बजे तक.

राजयोग शिविर

वक्ता व मार्गदर्शक- मुम्बई की ब्रह्माकुमारी श्रेया

संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय

स्थान- नवा रायपुर सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर भवन

समय शाम 7 बजे से.

भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ

कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट

स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी

समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अपरान्ह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.