रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां मुख्यमंत्री दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय सुबह 11.05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से प्रस्थान करेंगे. वे दोपहर 12.25 बजे जशपुर जिले के अंतर्गत ग्राम दुलदुला पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वहां दुलदुला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात वे दोपहर 2.05 बजे दुलदुला से रवाना होंगे और 3.25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर लौट आएंगे.

डिप्टी सीएम साव का दौरा कार्यक्रम

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मुंगेली में सियान सदन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव सुबह 8:30 बजे रायपुर से मुंगेली के लिए रवाना होंगे.

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आज

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आज 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग (BSC N) प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 32 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा. व्यापमं द्वारा परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो, जिससे उनका मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके और परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अनुमति दी जा सके. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो व्यापमं के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं.

राज्यपाल रमेश बैस कल आएंगे रायपुर

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस 15 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे. वे सोमवार सुबह 8 बजे मुंबई से रायपुर पहुंचेंगे. अपने प्रवास के दौरान रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और दूसरे दिन 16 जुलाई की शाम मुंबई लौटेंगे.

रायपुर में आज

गायत्री यज्ञ

गायत्री परिवार एवं पर्यावरण मित्र अवंति विहार के संयुक्त तत्वावधान में एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ, शीतला माता तालाब अवंति विहार में प्रातः 7 से 9 बजे तक होगा. साथ ही तालाब स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम.

शिविर

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर श्रीगणेश मंदिर के सामने मेन रोड अग्रसेन चौक स्थित ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा.

सेमिनार

संस्था ‘युवा’ द्वारा कॅरियर पर सेमिनार । मोटिवेशनल स्पीकर एडवोकेट अमितेश पाठक द्वारा सुबह 8 बजे एवं एआईजी संजय शर्मा द्वारा सुबह 9 बजे से संबोधन, सीएम हाउस के पास सेंट्रल बैंक के सामने हाउस नंबर 42- 292 सेकेंड फ्लोर सिविल लाइन में।

संगोष्ठी

छत्तीसगढ़ चेस्ट सोसाइटी द्वारा इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी कांफ्रेंस “आईपीकॉन-2024′ के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों की संगोष्ठी, होटल कोर्टयार्ड मैरियट में सुबह 10.30 बजे से होगा.

रक्तदान शिविर

बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबक्षाणी की 12वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में होनहार जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण व संस्था के मोबाइल एप ‘की लांचिंग की जाएगी. यह कार्यक्रम बढ़ते कदम के कार्यालय परिसर देवेंद्रनगर मुक्तिधाम में सुबह 10.30 बजे से होगा. दोपहर 12 बजे से गुरुजी चौक देवेंद्रनगर में विशाल भंडारा, पौधा वितरण एवं मरीन ड्राइव तेलीबांधा में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.