CG MORNING NEWS: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर प्रवास पर रहेंगे. उनके कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे, जहां वे जनजातीय गौरव दिवस की कार्यशाला में शामिल होंगे. दोपहर 3:10 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

कांग्रेस ने सिस्टम ऑफ इन्फॉर्मेशन रिपोर्टिंग को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों में एसआईआर (सिस्टम ऑफ इन्फॉर्मेशन रिपोर्टिंग) को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया में किसी भी सरकार या दल विशेष के एजेंडे के बजाय पारदर्शिता होनी चाहिए.  बैज ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल राजनीतिक लाभ के लिए एक तयशुदा पैटर्न में वोट डिलीट कर रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराए और किसी भी संशोधन से पहले बूथ लेवल एजेंट से चर्चा करे.  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिना सभी दलों को विश्वास में लिए किसी भी नागरिक से मतदान का अधिकार छीनना लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है.

PTRSU ने जारी की गेस्ट फैकल्टी की पात्र-अपात्र सूची

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से मनोविज्ञान और फॉरेंसिक साइंस विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी (अतिथि व्याख्याता) की पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय ने कुछ दिन पहले प्रारंभिक सूची जारी कर दावा-आपत्तियां आमंत्रित की थीं, जिनके निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की गई. मनोविज्ञान विषय में कुल 15 आवेदक थे, जिनमें से 14 पात्र और 1 अपात्र पाया गया. वहीं, फॉरेंसिक साइंस विषय में 9 आवेदकों में से 3 पात्र घोषित किए गए हैं.  विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं ली जाएंगी. इसके लिए अगस्त माह में वैकेंसी जारी की गई थी. राज्य में पिछले वर्ष लागू की गई अतिथि व्याख्याता नीति के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्तियां की जा रही हैं.  नीति के तहत 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए 400 रुपये तथा एक घंटे के लिए 500 रुपये मानदेय निर्धारित है. वहीं, अतिथि शिक्षण सहायकों को 40-45 मिनट के लिए 300 रुपये और एक घंटे के लिए 350 रुपये मानदेय दिया जाएगा.

तूता धरना स्थल को रायपुर नगर निगम में शिफ्ट करने की मांग

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन ने तूता स्थित धरना स्थल को हटाकर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की है. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि राजधानी से करीब 17 किलोमीटर दूर तृता होने के कारण आम नागरिकों, राजनीतिक दलों और कर्मचारी संगठनों को धरना-प्रदर्शन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.  साहू ने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार और प्रशासन जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, तब लोग लोकतांत्रिक तरीके से धरना देते हैं. लेकिन तृता जैसे दूरस्थ स्थल पर प्रदर्शन करने से जनता की आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पाती.  फेडरेशन ने कहा कि यह स्थिति संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) और (बी) के तहत मिले मौलिक अधिकारों का हनन है. इसलिए दिल्ली के जंतर-मंतर की तर्ज पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में एक स्थायी और सुगम धरना स्थल तय किया जाना चाहिए.

खेल जगत में छत्तीसगढ़:

भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता आज से शुरू

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता आज यानी 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है. रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है. यह प्रतियोगिता एक नवंबर तक डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेक्टरसा स्टेडियम में चलेगी. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 12 रेलवे जोनों की टीमें भाग लेंगी. इसमें भारतीय रेलवे के शीर्ष रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी वर्ग के खिलाड़ी अपने निशाने साधते नजर आएंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के वरिष्ठ खेल अधिकारी और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन न केवल तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजों से सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगा.

अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की शानदार जीत

बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को 71 रनों से पराजित किया. यह मुकाबला बुधवार को मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान में खेला गया. टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी के लिए उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए. टीम की ओर से यति शर्मा ने शानदार 48 रन की पारी खेली, जबकि अवनीता साहू ने 28, अवचिता मित्रा ने 25 और नवाले सिंह नवाब ने 12 रन जोड़े. जवाब में खेलने उतरी गोवा की टीम निर्धारित ओवरों में टिक नहीं सकी और मात्र 68 रन पर सिमट गई. गोवा की ओर से अक्षरी ने 25 और उस्मा ने 21 रन बनाए. छत्तीसगढ़ की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. महक नरवसे ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि शांति बोयल ने दो विकेट अपने नाम किए. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ ने इस मुकाबले में 71 रन से शानदार जीत दर्ज की.

अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में आरिज खान ने जीता खिताब

आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान और छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के आयोजन में संपन्न आल इंडिया सीएस-3 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट का समापन बुधवार को इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम, जोर में हुआ. टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ के आरिज खान ने राज्य के ही सार्थक सुंदरानी को रोमांचक मैच में सीधे सेटों में 7-6 (5), 7-5 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.  विजेताओं को पुरस्कार छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के उपाध्यक्ष देव्य रूपेंद्र सिंह चौहान और सुशील बालानी ने प्रदान किए. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में लुकेश नेताम, अमन ध्रुव, मनीष साहू, प्रेम प्रकाश और रोहन मंडल रहे.  

सहस्त्रबाहु जयंती पर खेल उत्सव का आगाज

राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जनता कॉलोनी, गुरुचौरा, न्यू राजेंद्रनगर, शिवानंदनगर और छोटा रायपुर स्थित प्राइवेट स्कूलों में की गई. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई. आयोजकों ने बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा शक्ति, एकता और विकास का प्रतीक है. खेल उत्सव में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें गोला फेंक, तवा फेंक, व्यंजन प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, पुष्पकला, सुलेख, नृत्य, फैन्सी ड्रेस, कबड्डी आदि शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.