CG MORNING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं और आयोजनों से भरपूर रहेगा. सीएम विष्णुदेव साय आज पंडरी में स्वर प्रतिष्ठान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री निवास में राजस्व व उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. उधर, कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 नागरिक आज अपने घर लौटेंगे. जल संकट को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा आज चित्रकोट से शुरू होगी. रायपुर में आज अंडर-9 और अंडर-13 शतरंज चयन स्पर्धा की शुरुआत हो रही है, वहीं महाकौशल कला परिषद द्वारा आयोजित 100वीं राष्ट्रीय अंतर्नाद कला प्रदर्शनी भी आज शाम उद्घाटन के साथ शुरू होगी.
सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर के पंडरी में स्वर प्रतिष्ठान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे मुख्यमंत्री निवास में राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इस बैठक में संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
कश्मीर में फंसे 30 छत्तीसगढ़ निवासी आज लौटेंगे घर
कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 लोग आज सुबह 8 बजे उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस से अपने राज्य लौटेंगे. इससे पहले कल भी दो परिवारों के 8 सदस्य छत्तीसगढ़ वापस लौटे थे. राज्य सरकार लगातार ऐसे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास में जुटी है.
इंद्रावती नदी में जल संकट को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा आज से शुरू
इंद्रावती नदी में पानी की कमी को लेकर आज संयुक्त मंच के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन शुरू होगा, जिसकी शुरुआत चित्रकोट से पदयात्रा के रूप में की जाएगी. इस पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे, जो चित्रकोट से जगदलपुर तक पैदल मार्च करेंगे. पदयात्रा के तीसरे दिन वे जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.
अंडर-9 और अंडर-13 जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा आज से
रायपुर जिला शतरंज संघ और चेस शाला के तत्वावधान में अंडर-9 और अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 26-27 अप्रैल को रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल में किया जा रहा है. इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (बेमेतरा) में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय अंतर्नाद कला प्रदर्शनी का उद्घाटन आज
महाकौशल कला परिषद द्वारा आयोजित 100वीं जुगलबंदी राष्ट्रीय अंतर्नाद कला प्रदर्शनी – 2025 का शुभारंभ आज शाम 6 बजे महाकौशल कला वीथिका में होगा. इस प्रदर्शनी में महिलाओं पर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार सुमनेश वत्स करेंगे.
शहर में अन्य आयोजन आज
राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आज उद्घाटन
रायपुर. महाकौशल कला परिषद रायपुर द्वारा 100वीं जुगलबंदी राष्ट्रीय अंतर्नाद कला प्रदर्शनी – 2025 श्रीमती तारा देवी शर्मा कला उत्सव का महाकोशल कला वीथिका में शनिवार, 26 अप्रैल को शाम 6 बजे उद्घाटन किया जाएगा. इस आयोजन में हिंदुस्तान के वरिष्ठ कलाकार, महिला रचनाकार, युवा व बाल कलाकारों की रचनाएं अंतर्नाद विषय के अंतर्गत महिलाओं पर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, महिला भ्रूण हत्या आदि विषयों पर चुनिंदा रचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार सुमनेश वत्स .
शिव महापुराण कथा
कथावाचक हलधर नाथ योगी की वाणी से श्रीशिव महापुराण कथा, रामलीला चौक खम्हारडीह-शंकरनगर में अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.
कैरम स्पर्धा
महाराष्ट्र मंडल की खेलकूद समिति द्वारा अंतर संस्था एवं अंतर समाज कैरम स्पर्धा, चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में.
समर कैंप
नंदनवन जू एंड सफारी नवा रायपुर द्वारा 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए समर कैंप.
महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में समर कैंप, सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक.
नाद निरंजनम उत्सव
सक्रेड हार्ट्स स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस द्वारा नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स ‘नाद निरांजनम उत्सव’ का आयोजन, शहीद स्मारक भवन में सुबह 11.30 से रात्रि 8.30 बजे तक.
श्री बालाजी विद्या मंदिर में संगीत प्रशिक्षण शिविर
रायपुर. आंध्रा एसोसिएशन द्वारा संचालित श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर में ग्रीष्मकालीन संगीत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. 1 अप्रैल से बच्चों को शास्त्रीय, सुगम संगीत, कैसियो, हारमोनियम, तबला, गिटार व ऑक्टोपैड ड्रम सिखाया जा रहा है. यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से संचालित है. यह जानकारी संस्था प्रमुख जी. स्वामी व शाला प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश ने दी.
जेसीआई रायपुर कैपिटल का फैमिली इवेंट कल
जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम मनोहर गौशाला खैरागढ़ में रविवार को आयोजित होगा. प्रतिभागी सुबह 8:30 बजे टैगोर नगर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस से रवाना होंगे. कार्यक्रम में सौम्या कामधेनु गौमाता के दर्शन और पूरे दिन के पारिवारिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें