CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर डेढ़ बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में जाएंगे. दोपहर 3.30 बजे अटल मोदी सुपारीपालना यात्रा में शामिल होंगे. शाम 4.15 पर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी पर लगी फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद रात 8.30 बजे आंध्र प्रदेश से रायपुर लौटेंगे.

मनरेगा की हत्या कर मोदी सरकार ने गरीबों से काम का अधिकार छीना : कांग्रेस
रायपुर. मनरेगा कानून में बदलाव के बाद कांग्रेस देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई. एआईसीसी के निर्देश पर पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं सांसद शशिकांत सैथिल ने मोदी सरकार और भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुधार के नाम पर पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना को खत्म कर दिया. यह महात्मा गांधी का नाम और उनकी सोच खत्म करने समेत गरीबों से काम का अधिकार छीनने का षड्यंत्र है. दो दशकों तक नरेगा करोड़ों ग्रामीण परिवारों की लाइफलाइन रहा है. कांग्रेस सड़क से संसद तक मजदूर और फेडरल विरोधी हमले का
विरोध करेगी. राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में चर्चा के दौरान सांसद एस. सेंथिल ने आरोप लगाए कि 2014 से ही मोदी मनरेगा के खिलाफ रहे हैं. 11 सालों में सुनियोजित ढंग से मनरेगा को कमजोर किया. बजट कटौती, राज्यों से कानूनी तौर पर जरूरी फंड रोकने, जॉब कार्ड हटाने और आधार बेस्ड पेमेंट की मजबूरी के जरिए लगभग सात करोड़ मजदूरों को बाहर किया.
बदले की राजनीति को झटका
सांसद ने कहा, नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर ईडी का केस खारिज करने से मोदी-शाह की बदले की राजनीति को तगड़ा झटका लगा. टारगेट करने वाला राजनीति से प्रेरित केस कानून से नहीं बल्कि निजी नफरत से प्रेरित था. कोर्ट ने शिकायत को आधारहीन बताते हुए संज्ञान लेने से भी इनकार कर दिया. जिससे यह मामला एक खोखला राजनीतिक बदला साबित हुआ. पांच सालों में मनरेगा सालाना बमुश्किल 50-55 दिन काम देने तक सिमट गया है. सौ फीसदी केन्द्र से फंडेड मनरेगा में अब राज्यों को 40 फीसदी खर्च उठाने मजबूर किया जाएगा. यह फाइनेंशियल धोखा है.
आप महासचिव डॉ. संदीप छत्तीसगढ़ आएंगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव रविवार को आगामी तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि दोनों नेताओं महत्वपूर्ण लोगो से मिलेंगे का यह महत्वपूर्ण दौरा है. इस दौरान वे केनाल रोड स्थित पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे व छत्तीसगढ़ के हित में जमीनी लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक संगठन के व हाल ही में पार्टी का संगठन विस्तार हुआ है जिसमें नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां हुई है उन सभी पदाधिकारी को दोनों नेता पार्टी संगठन और कार्य के लिए दिशा निर्देश देंगे.
साहित्य सृजन संस्थान की काव्य संध्या कल
रायपुर. साहित्य सृजन संस्थान द्वारा लगातार जारी 40वीं मासिक काव्य संध्या, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में आयोजित है, जिसमें राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवि, शायर काव्य पाठ करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय अलंग एवं विशिष्ट अतिथि शीलकांत पाठक व राजकुमार धर द्विवेदी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अजीत शर्मा करेंगे. कार्यक्रम में धनेश्वरी सोनी “गुल “को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, एसएन जोशी को साहित्य सृजन श्रेष्ठ काव्य पाठ सम्मान एवं कु. तुलसी साहू को साहित्य सृजन युवा काव्य पाठ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उमेश कुमार सोनी” नयन” संयोजक एवं विजय कुमार कोसले की पुस्तक का विमोचन काव्य संध्या के मध्य में किया जाएगा. महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता खरे ‘मधु’ ने बताया कि संस्था प्रतिमाह युवा रचनाकारों को मंच प्रदान कर उनके उत्कृष्ट काव्य पाठ को प्रोत्साहित और सम्मानित भी करती है.
रायपुर में निकलेगी क्रिसमस रैली
राजधानी रायपुर में आज क्रिसमस रैली निकलेगी. प्रसिद्ध सेंट जोसेफ चर्च (बैरन बाजार) के मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चड्ढा ने बताया कि 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे महागिरजाघर से पवित्र क्रिसमस शोभायात्रा शुरू होगी. इसमें प्रभु यीशु के जन्म की सुंदर झांकी और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ सांता क्लॉज भी शामिल होंगे. यह शोभायात्रा महागिरजाघर से शुरु होकर पुलिस लाइन, पेंशन बाड़ा चौक, टैगोर चौक, मदर टेरेसा आश्रम चौक, संत कंवर चौक, नेताजी चौक, कबीर चौक, ओसीएम चौक, महिला पुलिस थाना चौक तक जाएगी और वापस महागिरजाघर (बैंन बाजार) लौटेगी.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
विकलांगों का परिचय सम्मेलन
संस्था- अ.भा. विकलांग चेतना परिषद व सहयोगी संस्थाएं
स्थान- आशीर्वाद भवन बैरन बाजार
समय- सुबह 11 बजे से.
छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की बैठक
स्थान- बूढ़ापारा स्थित परिषद का प्रदेश कार्यालय शुक्ल भवन
समय- शाम 4 बजे से.
श्रीश्याम महोत्सव
संस्था- श्रीश्याम परिवार समिति
स्थान- समता कॉलोनी स्थित श्रीरामनाथ भीमसेन भवन
समय- सुबह 8 बजे से.
शपथ ग्रहण
संस्था- शहर जिला साहू संघ
स्थान- कर्माधाम कृष्णानगर संतोषीनगर
समय- दोपहर 12 बजे से.
सम्मान समारोह
संस्था- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज
स्थान- सामुदायिक भवन लाखेनगर ढाल
समय- सुबह 10 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


