CG Morning News : रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. वे दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसके बाद शाम 4.40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे.
युवा महोत्सव मड़ई 2024 के समापन कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे शामिल
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का आज समापन होगा. समापन समारोह आज अपरान्ह 04 बजे कृषक सभागार में आयोजित किया जाएगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस करेंगे सीएम हाउस का घेराव
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, महंगी बिजली दरें, 33,000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं में उपस्थित रहेंगे. साथ ही यूथ कांग्रेस के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
प्रदेश में लोगों को आज ठंड से मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ में मौसम तंत्र में बदलाव के बाद सर्दी गायब हो गई है. लोगों को आज भी ठंडी से राहत मिलने वाली है. नमी की वजह से कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में वन और वृक्ष आवरण क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज कर देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ ने वन और वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,812 वर्ग किलोमीटर है. राज्य में 94.75 वर्ग किमी के वन आवरण क्षेत्र की वृद्धि की है. साल 2021 की रिपोर्ट की तुलना में 0.07% की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,812 वर्ग किमी हो गया है.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
रायपुर में आज कई तरह के कार्यक्रम होंगे. 15वें जीण महोत्सव पर अंबा देवी मंदिर सत्ती बाजार में श्रीगणेश पूजन और आह्वान किया जाएगा. वहीं 11 बजे रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी में जीण माता का श्रृंगार दर्शन, ज्योति प्रज्ज्वलन एवं भजनों की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में सुबह 11 बजे से 15वां राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा. हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में दोपहर 12 बजे से संत गुरु घासीदास, पं. सुंदरलाल शर्मा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह एवं दाऊ घनश्याम सिंह गुप्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी आयोजित की गई है. प्राचीन छत्तीसगढ़ में कला और वास्तुकला विषय पर महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में सुबह 10 बजे से संगोष्ठी होगी.
राजयोग ध्यान
रायपुर के विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में सुबह 9 बजे से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग ध्यान समारोह आयोजित होने जा रहा है.
जयंती महोत्सव
जीई रोड स्थित आश्रम परिसर में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम रायपुर के तत्वावधान में मां सारदा देवी का 172वां जयंती महोत्सव मनाया जाएगा. प्रातः 5 बजे मंगल आरती व बालभोग, प्रातः 7 बजे से विशेष पूजा, हवन, भोग व प्रसाद वितरण. संध्या आरती के बाद 6 से 7 बजे तक प्रार्थना और भजन होगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें