CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महानदी भवन, मंत्रालय में लगातार दूसरे दिन विभागीय कार्य में व्यस्त रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय दोपहर दोपहर 2 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे. कर्मयोगी अभियान की करेंगे समीक्षा. दोपहर 3:30 बजे से जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. विभागीय मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं 5:30 बजे मंत्रालय से महासमुंद जिले के लिए होंगे रवाना. जहां वे आयोजित महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद रात साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.


बीजेपी का “मोर तिरंगा मोर अभिमान”
छत्तीसगढ़ में बीजेपी “मोर तिरंगा मोर अभिमान” अभियान चलाएगी. अभियान के तहत चरणबद्ध तरीके से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आज से लेकर 8 अगस्त तक बैठक कर जिला और मंडल स्तर पर रणनीति तैयार की जाएगी. 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों में पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा फहराएंगे. अभियान के जरिए ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम से जनता को अवगत कराया जाएगा. प्रदेश के 60 लाख घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
MBBS-BDS में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट आज
प्रदेश के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आज पूरी हो गई. कल 6 अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी और 7 अगस्त को सीट का आबंटन किया जाएगा. एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग का आज अंतिम दिन था. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 6 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 7 अगस्त को सीट का आबंटन किया जाएगा
कांगेस कल करेगी प्रदर्शन
सरकार के फैसले के विरोध में कांग्रेस कल विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन करेगी. आज सभी जिलों में कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
पुलिस आरक्षक के लिए आवेदन शुरू
व्यापम ने आरक्षक संवर्ग के लिए आयोजित होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं. पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत जिला पुलिस बल के रिक्त पद इस भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 5 से 27 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा की संभावित तिथि 14 सितंबर है. विस्तृत अधिसूचना व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
समग्र ब्राह्मण परिषद का पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रूद्राभिषेक आज
समग्र ब्राह्मण परिषद छग जनकल्याण एवं सनातन धर्म तथा राष्ट्रहित के उद्देश्य से बुध प्रदोष तिथि 6 अगस्त को श्री महामाया देवी मंदिर पुरानी बस्ती में एकादश सहस्त्राणि (11 हजार) पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें