CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10:25 बजे सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे और 10:50 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर, नवा रायपुर पहुंचेंगे. जहां वे 11:00 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनेंगे. इसके बाद वे 11:30 बजे कन्वेंशन सेंटर से प्रस्थान कर 11:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम की शुरूआत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सुशासन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में -एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का शुभारंभ 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा. यह कार्यक्रम आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा. साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग भी जुड़ सकेंगे.

भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक

भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक 31 अगस्त को सुबह 11.30 बजे भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में आहूत की गई है. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहेंगे. बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी श्री नबीन शनिवार शाम 7.30 बजे राजधानी पहुंचे. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

स्कूल सफाई कर्मचारी आज करेंगे भाजपा दफ्तर का घेराव

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के बैनर पर रविवार को स्कूल सफाई कर्मचारी भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर का घेराव करेंगे. संगठन मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि घेराव से पूर्व सभी कर्मचारी सदस्य नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर एकत्रित होंगे, जहां से वे रैली निकाल कर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेगे. संघ द्वारा पूर्णकालिक कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान, युक्तियुक्तकरण के तहत कर्मचारियों को यथावत कार्य पर रखने, साल में 10 माह के स्थान पर पूरे 12 माह का मानदेय भुगतान किए जाने और सक्षम अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की मांगें की जा रहीं हैं. आज पेराव के बाद घोषणा पत्र के वादों को याद दिलाने राज्य शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

राधाष्टमी पर्व

राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में राधाष्टमी पर्व, दोपहर 12 बजे से श्रृंगार, आरती एवं छप्पन भोग.

गीतों भरी सुरीली शाम

पार्श्व गायक स्व. मुकेश की पुण्यतिथि पर धुन फाउंडेशन द्वारा गीतों भरी सुरीली शाम, मायाराम सुरजन हॉल रजबंधा मैदान में शाम 6:30 बजे से.

नृत्य व तीज सुंदरी स्पर्धा

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा विप्र महिलाओं-युवतियों के लिए तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में नृत्य एवं तीज सुंदरी प्रतियोगिता, अग्रसेन महाविद्यालय के सामने अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती में अपरान्ह 3 बजे से.

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम

संस्था ‘युवा’ द्वारा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम, सीएम हाउस के पास सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह 9 बजे से.

बैठक

कृष्ण मित्र फाउंडेशन की बैठक, सरजूबांधा मुक्तिधाम परिसर टिकरापारा में सुबह 9 बजे से.

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

श्रीरायपुर पुष्टिकर समाज द्वारा हियरजप नामक संस्था के सहयोग से ब्लड प्रेशर, शुगर व कानों की निःशुल्क जांच एवं जागरूकता के लिए शिविर, बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक.