CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे वे अपने गृहग्राम बगिया से राज्य ग्रामीण बैंक के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:20 बजे कांसाबेल में वर्धमान इंटरप्राइजेज के शुभारंभ में शामिल होंगे. दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक मुख्यमंत्री वनवासी कल्याण आश्रम में मौजूद रहेंगे. शाम 4:50 बजे वे रायपुर लौटेंगे.


बीजेपी की तिरंगा यात्रा अभियान की आज से शुरुआत
भाजपा की तिरंगा यात्रा अभियान की आज से शुरुआत हो रही है, जो 10 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान प्रत्येक बूथ के 50 घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत से पहले एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था. भाजपा ने इसे भक्ति का उत्सव बताया है. पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभाजन विभीषिका जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे रात 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रात 11:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
मंत्री लखनलाल देवांगन का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन 10 सेे 12 अगस्त तक नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात करेंगे. मंत्री देवांगन 10 अगस्त (रविवार) को 8.30 बजे फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. रात 10.05 बजे वे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. मंत्री देवांगन 11 एवं 12 अगस्त को नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वे नई दिल्ली से 12 अगस्त को शाम 7.20 बजे फ्लाईट से प्रस्थान कर 8.55 बजे रायपुर लौट आएंगे.
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की होगी शुरूआत
मंत्र स्वदेशी जागरण मंच आज से अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के निर्णय के खिलाफ स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हर नागरिक को भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प दिलाएंगे. राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक से इस अभियान की शुरुआत होगी.
बस्तर में कन्नड़-छत्तीसगढ़ी संगम
बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के पास कन्नड़-छत्तीसगढ़ी संगम एक अनूठा सांस्कृतिक मेला सजा हुआ है, जो छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और कर्नाटक की कन्नड़ परंपराओं को एक मंच पर ला रहा है. यह आयोजन प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक समन्वय का प्रतीक है, जिसमें स्थानीय कला, नृत्य और व्यंजन चमक बिखेर रहे हैं. यह संगम 9 अगस्त से शुरू हुआ था और आज 10 अगस्त को अपने अंतिम दिन में है. मेले में स्थानीय गोंड और हलबी जनजातियों के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ कर्नाटक के यक्षगान और डोल्लु कुनिथा जैसे नृत्य प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को आकर्षित कर रहा है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ का प्रदर्शन जारी
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ के हड़ताल का आज चौथा दिन है. रायपुर के धरनास्थल तूता में प्रदर्शन जारी है. वहीं संभागीय स्तर पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है. तीन सूत्रीय मांग- NHM में संविलियन, मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि, किसी भी एनजीओ के साथ काम नहीं करना को लेकर मोर्चा खोला गया है. आज सरगुजा संभाग मितानिन प्रदर्शन करेंगी. कल बस्तर संभाग की मितानिन महिलाए प्रदर्शन करेंगी.
CG Morning News : शहर में आज के कार्यक्रम

नवकार महामंत्र जाप
जैन दिगम्बर समाज की आर्यिकाश्री अंतर्मति माता ससंघ के सानिध्य में सकल जैन समाज के सभी घटकों द्वारा नवकार महामंत्र का जाप, श्रीपद्मप्रभदिगम्बर जैन मंदिर लाभाण्डी में सुबह 9 से 10 बजे तक. जाप से पूर्व प्रवचन सभा सुबह 8 से 9 बजे के मध्य.
सुरमई शाम
छत्तीसगढ़ कला मंच द्वारा सुरमयी शाम का आयोजन, अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती में शाम 6 बजे से.
बैठक
संत हरदासराम के 34वें वर्सी महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में आमसभा का आयोजन, गोदड़ीवाला धाम देवपुरी में दोपहर 1 बजे से. ० जन्माष्टमी पर दही हांडी लूट प्रतियोगिता और पोला पर्व पर होने वाली बैल दौड़ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर कृष्ण मित्र फाउंडेशन की बैठक, द्वारकाधीश भवन केसरी गली संजय नगर में शाम 5 बजे से.
छापाकला पर राजधानी में आज से कार्यशाला
छत्तीसगढ़ में छापाकला के प्रति जागरूक करने के लिए 10 से 16 अगस्त तक कार्यशाला का आयोजन कांदुल रोड स्थित वेदांता सिटी के प्रो. वी. नागदास पेंट एंड प्रिंट आर्ट स्टूडियो में किया जाएगा. वर्कशॉप में लीनो एचिंग और प्लैटोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण प्रिंट मेकिंग तकनीकों पर काम किया जाएगा. कलाकार पारंपरिक और आधुनिक दृष्टिकोण का सुंदर संगम प्रस्तुत करेंगे. जिससे कला और तकनीक का नया संवाद स्थापित होगा. कार्यशाला में प्रो. अजीत सील (शांति निकेतन), रमेन्द्रनाथ कसता (कोलकाता), अस्मा मेमन (चेन्नई), प्रीतम देवसकर (मुंबई), अनंत निकम (मुंबई), रश्मि बाघ (मुंबई), अमलेश दास (कोलकाता), मुरलीदास (आंध्रप्रदेश), संदीप किंडो (खैरागढ़), अलका छावड़ा (बेंगलुरु), दुर्गादास गराई (खैरागढ़), मुक्ता यदु दास (रायपुर), निलेश कश्यप (रायपुर), प्रभात बर्मैया (सिवनी), संध्या यादव (उत्तरप्रदेश), डॉ. त्रिभुवन कुमार (उत्तरप्रदेश) और वैभव यादव (खैरागढ़) भी शामिल रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें