CG Morning News : 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आज रवाना होंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में उनके साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

कुम्हारी टोल प्लाजा में हो रही कथित अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस आज बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत आम जनता से समर्थन जुटाने के लिए सुबह 11:30 बजे टोल प्लाजा में हस्ताक्षर करवाए जाएंगे. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय पहले ही इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के 10 सांसदों को पत्र लिख चुके हैं और NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर से भी चर्चा हो चुकी है. अवैध वसूली नहीं रोके जाने पर कांग्रेस ने यह अभियान तेज करने का निर्णय लिया है.

PTRSU के कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी और गैर-सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 24 मई से खोल दिया जाएगा. सभी महाविद्यालयों को उनके संस्थान में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची और प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों के संबंध में अधिसूचना उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश मार्गदर्शिका जारी करने के बाद अलग से प्रदान की जाएगी.

सीसीपीएल ट्रॉफी टूर आज से शुरू

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के दूसरे सीज़न की शुरुआत 6 जून से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. इस आयोजन को लेकर उत्साह बढ़ाने के लिए ट्रॉफी टूर की शुरुआत आज से की जा रही है, जिसके तहत ट्रॉफी को राज्य के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस टूर के तहत 24 मई को ट्रॉफी कांकेर के सिटी सेंटर टिकरापारा, 26 मई को राजनांदगांव के सिल्वर स्क्रीन मल्टीप्लेक्स, 28 मई को बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल, 30 मई को रायगढ़ के गैलेक्सी मॉल और 1 जून को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में प्रदर्शित की जाएगी. हाल ही में सीसीपीएल की ट्रॉफी, सभी टीमों और उनकी जर्सियों का अनावरण किया गया था. 

कांग्रेस की पदयात्रा में बदलाव

कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा अब बचेली के बजाय किरंदुल से शुरू की जाएगी. पहले यह यात्रा बचेली से दंतेवाड़ा तक तय थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इसे बदलकर किरंदुल से शुरू करने का निर्णय लिया गया. यह पदयात्रा 26 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे.

पोलावरम परियोजना की अहम बैठक में सीएम साय होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को पोलावरम परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में योजना की प्रगति और समीक्षा पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बैठक में शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है. साथ ही इसके आगे बढ़ने की स्थिति अनुकूल बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने के आसार नहीं है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

संगीतमय प्रस्तुति

एडवोकेट्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ शीर्षक से संगीतमय प्रस्तुति, मायाराम सुरजन हॉल रजबंधा मैदान में शाम 6:30 बजे से.

सिंदूर शौर्य यात्रा व सभा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच रायपुर की ओर से सिंदूर शौर्य यात्रा, नगर घड़ी चौक से शाम 5 बजे.

बाल संस्कार शिविर

शदाणी दरबार तीर्थ शदाणी नगर लालपुर में ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर, सुबह 9 बजे से.

शिल्प व कला प्रशिक्षण

संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के तत्वावधान में पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर, नगर घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में सुबह 7 से 10 एवं शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक.