CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सिद्ध साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. पंडित सुंदरलाल शर्मा नेे किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार रहे. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवाद जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया. उनके अमूल्य विचार हमें सदैव मातृभूमि की निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अटूट था. कुशाभाऊ ठाकरे जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम किया. कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे निष्काम कर्मयोगी के विचार और जीवनमूल्य हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
डॉ. मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को छह दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरे में वे टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे. आज मोहन भागवत टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया में शंकर साहू के निवास में टोली बैठक लेंगे. इसके बाद 29 दिसंबर को सुबह शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेंगे. रतन चक्रधर के निवास में भोजन करेंगे भागवत, 30 दिसंबर को वे जागृति मंडल में ही रहेंगे , 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे और 1 जनवरी, 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने
बेहतर पुलिसिंग के लिए रायपुर समरत 14 जिलों में पुलिस विभाग ने नए थाने खोलने की मंजूरी दे दी है. रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, बालौद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले में नए थाने खोले जाएंगे. इसके अलावा राजधानी रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक स्थित नूरानी चौकी को अब थाना में परिवर्तित कर दिया जाएगा.
रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
एक बार फिर रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, रायपुर होकर गुजरने वाली 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 11 ट्रेने गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएगा. रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य कार्य होने है, जिसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है. आज 12 बजे से रविवार 2 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. इससे इतवारी, डोंगरगढ़, कोरबा समेत बिलासपुर जाने वाली ट्रेने प्रभावित रहेंगी.
प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई संभागों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. रायपुर में शाम के बाद बारिश हो सकती है. दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नही होगा. इसके बाद 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री बालोद में तो बलरामपुर में सबसे कम 11.3 डिग्री दर्ज किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक