CG Morning News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होकर ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्वालियर से लौटकर मुख्यमंत्री साय रायगढ़ जाएंगे और वहां अघोर गुरुपीठ में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे रायगढ़ से रायपुर वापस लौट आएंगे।

छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 35 सामाजिक संगठनों की ओर से आज छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा निकालकर अपनी मांगों को लेकर लोक भवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की गई है। चूंकि रैली आमापारा से निकालने और तात्यापारा, शारदा चौक से कलेक्टोरेट पहुंचकर वहां छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती करने और फिर लोक भवन जाने की घोषणा की गई है, लिहाजा इसे लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है। गुरुवार को शाम-रात तक पुलिस अधिकारी उक्त यात्रा के बारे में जानकारी हासिल करते रहे। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक भी इसे लेकर हुई।

सीजी टीईटी के लिए आवेदन करने का मौका 8 दिसंबर तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा फरवरी में आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक है। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी को सुधार के लिए 9 से 11 दिसंबर तक अवसर प्रदान किया जाएगा। परीक्षा की संभावित तिथि 1 फरवरी तय की गई है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एक से पांच तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु तथा दूसरी पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में अध्यापन के लिए परीक्षा होगी। 23 जनवरी को प्रवेश ऑनलाइन जारी किया जाएगा। पात्रता परीक्षा के लिए 20 जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाए जाएंगे।

रायपुर में आज

संगीत संध्या का आयोजन

रायपुर। फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की ओर से पांच दिसंबर शुक्रवार को रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन हाल में संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रोफेशनल और शौकिया गायक कुमार शानू, उदित नारायण के सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में लोगों का प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है।

प्रभाव विषय पर संगोष्ठी

रायपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चैप्टर की ओर से 5 दिसंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांतः भारत की आंतरिक सुरक्षा पर प्रभाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंक, सिंधु बलोच आंदोलन, पीओके और पीओजीबी में मानवाधिकार उल्लंघन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय संचालक समिति सदस्य गोलोक बिहारी राय और मुख्य वक्ता मेजर जनरल अनुज माथुर होंगे। कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे अग्रसेन भवन पुरानी बस्ती में आयोजित किया जाएगा।

मदरसा बोर्ड की अवसर परीक्षा 9 दिसंबर से

रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम की दूसरी एवं चतुर्थ अवसर परीक्षा 9 दिसंबर से प्रारंभ होगी। परीक्षा 17 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। अवसर परीक्षा हेतु उर्दू कन्या उ. मा. स्कूल रायपुर, शा. बा. उ. मा. विद्यालय सिमगा, शा. उ.मा. वि. महावीर गंज, शा. बहु. उ.मा. वि. पेंड्रा, शा. आ.रामानुज उमावि बैकुंठपुर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूल फरीदनगर कोहका भिलाई एवं नेशनल कान्वेंट हा. से. स्कूल भारतीय बिलासपुर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

दो वर्षीय अनुबंध सेवा के लिए 214 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी

रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 में एमडी-एमएस पाठ्यक्रम (उत्तीर्ण वर्ष 2022) के छात्र-छात्राओं की दो वर्षीय अनुबंध सेवा की काउंसलिंग हेतु 214 अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची जारी की है। यह प्रावीण्य सूची विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए परीक्षा प्राप्तांकों के योग के आधार पर तैयार की गई है। चिकित्सा शिक्षा संचालक के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी को प्रावीण्य सूची में प्रदर्शित किसी भी प्रविष्टियों में से किसी प्रकार की त्रुटि प्रतीत होती है तो वे कल 5 दिसंबर से 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में स्वयं उपस्थित होकर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी को आपत्ति आवेदन के साथ मूल दस्तावेज (जैसे अंकसूची की प्रति आदि) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। तय तिथि के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।