CG Morning News : रायपुर. बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सवेरे 9.35 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम 11.35 बजे कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे. साय दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे.

महापौर पद के लिए आज होगी आरक्षण की प्रक्रिया

राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे से महापौर पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण होगा. इससे पहले आरक्षण की प्रक्रिया के लिए 27 दिसंबर की तारीख तय की गई थी.

9 जनवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक

बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. 9 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और सीएम साय  सांसद, विधायकों की बैठक लेंगे. सभी नए पुराने जिला अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी.

नगरी निकाय चुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

नगरी निकाय चुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब ने  जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 2.11 करोड़ मतदाता है, 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता है. महिला मतदाता 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 है. 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24 हजार 371 मतदान केन्द्र है. 

ठंड के चलते मेकाहारा में OPD का बदला समय

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते मेकाहारा की OPD टाईम बदली दी गई  है. दरअसल, मरीजों को ठंढ से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है. सुबह 8 बजे की जगह अब OPD 8.30 बजे से शुरू होगा. अब OPD दोपहर 1.30 बजे तक खुला रहेगा. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिससे ठंडी और बढे़गी . प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा. अगले दो दिनों के बाद मामूली बढ़त होने की संभावना है.