CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) आज कबीरधाम जिले के पंडरिया के दौरे पर रहेंगे. वे महतारी अलंकरण सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे और क्षेत्रवासियों को 72 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की सौगात देंगे. सीएम साय 61 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. साथ ही कॉलेज छात्राओं के लिए 5 नि:शुल्क बसों के संचालन की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम पंडरिया के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

आज रायपुर में सचिन पायलट
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पायलट सभा स्थल का भी जायजा लेंगे और सभा से पहले प्रदेश कांग्रेस की बैठक ले सकते हैं.
बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर
बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू होगा. यह शिविर 7 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर और जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे. आज रात सभी सांसद और विधायकों को मैनपाट पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. तीन दिन के शिविर में कुल 12 सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. सोमवार सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर का शुभारंभ करेंगे और समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जुलाई को शामिल होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
ब्रांड मैनेजमेंट पर कार्यशाला आज
एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा 6 जुलाई को होटल सयाजी में ब्रांड मैनेजमेंट पर कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है. इसमें ब्रांड मैनेजमेंट गुरु डॉ. संजय अरोरा मार्गदर्शन देंगे. आयोजन में विभिन्न एडवरटाइजिंग एजेंसियों के लगभग 125 सदस्य और अखबारों के मार्केटिंग टीम के सदस्य शामिल होंगे.
वृद्धाश्रम में गीत-संगीत
गुजराती म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों व भजनों का कार्यक्रम, संस्था बढ़ते कदम द्वारा संचालित अवंति विहार स्थित वृद्धाश्रम में शाम 5 बजे से.
प्रतिभा सम्मान समारोह
अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आंजनेय विश्वविद्यालय के सहयोग से समाज के होनहार छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, अग्रसेन धाम में सुबह 11 बजे से.
संत महासभा की बैठक
संत महासभा के तत्वावधान में नगर के सभी संतों की बैठक, शदाणी दरबार में शाम 4:30 बजे से.
मुक्तिधाम में पौधारोपण
कृष्ण मित्र फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पुरखों की स्मृति में पौधारोपण, सरजूबांधा श्मशान घाट परिसर टिकरापारा में प्रातः 9 बजे .