CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 11.25 बजे बृहन्महराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 12:45 बजे अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे इंडिया इंटरनेशनल राइट राइस समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे.

निकाय चुनाव की तैयारियों जुटा कांग्रेस का छात्र विंग

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआई तैयारियों में जुट गया है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय आज दोपहर 2 बजे मीडिया से चर्चा करेंगे. इस दौरान वे सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी देंगे. सदस्यता अभियान से जुड़ी जानकारी और आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.

राज्यपाल से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कर सकता है मुलाकात

कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था. जिसके बाद आज राजयपाल रमेन डेका के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर सकता है. इस दौरान वे OBC आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्यपाल से चर्चा कर सकते हैं.

मोवा ब्रिज मेंटेनेंस का सीई स्तर की समिति करेगी जांच

रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर डामरीकरण का कार्य जारी है. यहां 40 किमी का डामरीकरण हो रहा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मोवा ब्रिज का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया था. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण ने डामरीकरण उखड़ने के बाद ठेकेदार और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. अब मोवा ब्रिज मेंटेनेंस की सीई स्तर की समिति करेगी जांच. जो तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी.

कल विवेकानन्द आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम रायपुर में 12 जनवरी को सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे.

प्रदेश में कड़ाके की ठंड

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कहीं गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है तो कहीं सर्द हवाओं का कहर है. प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. जिससे लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 29.0°C रायपुर और जगदलपुर में दर्ज किया गया. वहीं अंबिकापुर में 04.3°C और बलरामपुर में 3.7°C तापमान दर्ज किया गया.