CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित “विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन” में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम 4 बजे संजय नगर स्थित सरयूपारीण ब्राम्हण सभा भवन पहुँचेंगे. जहां आयोजित विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.


अपेक्स बैंक में परीक्षा आज
रायपुर. व्यापमं द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अंतर्गत कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्रोग्रामर, आईटी विशेषज्ञ समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल आईडी लाना अनिवार्य है. बिना मूल आईडी के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विभिन्न आयोजन होंगे. सभी जिलों में बीजेपी नेता मंडल स्तर तक कार्यक्रम करेंगे. संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान और नमो पार्क के विकास जैसे कार्य किए जाएंगे. शैक्षणिक संस्थाओं में प्रधानमंत्री की जीवनी दिखाई जाएगी. कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक के क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को सबसे अधिक तापमान रायपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में कम बारिश होगी. वहीं राजधानी रायपुर में आज बादल गरजने-चकमने के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
सदाबहार नगमें
शाम 6 बजे से बीट्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन हॉल में ‘सदाबहार नगमें’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
सामूहिक पारणा व वात्सल्य भोज
सुबह 9 बजे दिगम्बर जैन मंदिर, मालवीय रोड में श्रीदिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट द्वारा सामूहिक पारणा व वात्सल्य भोज का आयोजन होगा.
स्वास्थ्य जांच शिविर
सुबह 10 बजे से सिंधी काउंसिल की ओर से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा.
वर्कशॉप
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑल इंडिया आइडियल टीचर एसोसिएशन का वर्कशॉप अल फलाह टॉवर, बैरन बाजार में होगा.
फोटोग्राफी प्रदर्शनी
दोपहर 3 बजे से रायपुर प्रेस क्लब के सेंट्रल हॉल में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
वंश गुरुगद्दी स्थापना दिवस
सुबह 10 बजे से सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन द्वारा कटोरातालाब स्थित प्रकाश कुंज में वंश गुरुगद्दी स्थापना दिवस मनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें