CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानी 9 नवंबर को बिलासपुर और बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय लगभग दोपहर 12.30 बजे रायपुर से रतनपुर, बिलासपुर जाएंगे, जहां वे मां महामाया के दर्शन करेंगे. इसके बाद कल्चुरी कलार महासंघ महोत्सव 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिलासपुर के बाद वह बालोद जिले के लिए रवाना होंगे. लगभग दोपहर 2:35 बजे को रवाना होकर करीब 3:20 बजे बालोद पहुचेंगे. इसके बाद डौंडीलोहारा के ग्राम संबलपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित शाकंभरी महोत्सव और छत्तीसगढ़ प्रदेश (को.) मोरार पटेल द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम 5.15 बजे मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे.

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा आज

रायपुर. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुष के पदों पर भर्ती के लिए कल 9 नवंबर को व्यापमं द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक रायपुर जिले के 9 केन्द्रों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 2488 अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ है. परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने सभी केन्द्रों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी केन्द्रों में दीवाल घड़ी लगाने के निर्देश दिए हैं.

अखिलेश यादव आएंगे रायपुर 

ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ताकत झोकेंगे. इससे पहले वह सुबह 11:15 बजे रायपुर पहुचेंगे. दौरे पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां आमसभा को संबोधित करेंगे. 

तुहर टोकन एप की लॉन्चिंग आज

राज्य सरकार किसानों से धान खरीदी करने के लिए तुहर टोकन एप को आज लॉन्च किया जाएगा. किसान आज से एप डाउनलोड कर सकेंगे. इससे डिजिटल तौर पर आसानी किसानों को टोकन उपलब्ध होगा. छोटे किसानों को 2 और बड़े किसानों को 3 टोकन मिलेगा. बता दें कि धान बेचने 26 लाख 49 हजार से अधिक किसान पंजीकृत हो चुके है. पिछले सीजन के मुकाबले यह संख्या एक लाख अधिक है.  खाद्य विभाग ने प्रदेश में धान खरीदी शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

एनआईटी का दीक्षांत समारोह आज

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में 9 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है. एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1,382 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. समारोह को लेकर शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

संत नामदेव जयंती

संस्था- श्रीनामदेव युवा संगठन व श्रीनामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर

स्थान- रविंद्र मंच कालीबाड़ी

समय- सुबह 9 बजे से.

दिव्य सत्संग

निश्रा- सतगुरु साईं लालदास

संस्था- बाबा गुरमुखदास सेवा समिति

स्थान- श्रीझूलेलाल मंदिर, केनाल रोड न्यू राजेंद्रनगर.

समय- रात्रि 8 बजे से.

कैरियर दिशानिर्देश

शीर्षक- हम युवा के सियान

वक्ता-सुश्री रानू शुक्ला, ब्रांच मैनेजर-जिला

सहकारी बैंक जगदलपुर

कार्यक्रम- हम युवा के सियान

संस्था- यूथ यूनिटी फॉर वालेंट्री एक्शन ‘युवा’

स्थान- सीएम हाउस के समीप सिविल लाइन

स्थित हाउस नंबर 42/292 के द्वितीय तल में

समय- सुबह 9 बजे से.

स्वास्थ्य चिंतन शिविर

संस्था- महाराष्ट्र मंडल व ज्येष्ठ नागरिक मंच ‘सहयोग’

स्थान- महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी

समय दोपहर 12 बजे से.

पुस्तक विमोचन

मेरा छत्तीसगढ़ साझा संकलन पुस्तक का विमोचन

संस्था – छत्तीसगढ़ मित्र व जय जोहार साहित्य

एवं संस्कृति संस्थान

स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाइन

समय- सुबह 10 से 2 बजे तक.

गुरुवाणी कीर्तन

संस्था- संत बाबा तहिरिया सिंग व संत बाबा

सूरत सिंग दरबार

स्थान- गुरु भवन लाखेनगर चौक

समय दोपहर 12 बजे से कीर्तन, 1 बजे भोग

साहब व 2 बजे गुरु का लंगर.

किसान मोर्चा की बैठक

संस्था – छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा

स्थान- छत्तीसगढ़ी भवन, ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा

समय दोपहर 12.30 बजे से.

बैठक

संस्था- सरजूबांधा श्मशान घाट विकास समिति टिकरापारा

स्थान- सरजूबांधा गार्डन टिकरापारा

समय- सुबह 10 बजे से.

गुजराती शिक्षण संघ की बैठक आज

रायपुर. श्री गुजराती शिक्षण संघ की सामान्य सभा की वार्षिक बैठक 9 नवंबर को सुबह 9 बजे बुलाई गई है. इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष नारायण – भाई पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वार्षिक बैठक देवेंद्र नगर के ज्ञानोदय भवन में होगी.