CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभागीय बैठक और अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे मंत्रालय में कार्यलनीय कार्य करेंगे. इसके बाद वे शाम 4 बजे जल संसाधन विभाग की बैठक में शामिल होंगे. शाम 7.30 बजे छेड़ी खेड़ी में अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.


भाजयुमो की सरगुजा में आज बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे. संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों को लेकर यह बैठक होगी. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा भी होंगे शामिल, सरगुजा संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
आज से रायपुर से कोलकाता जाना हुआ महंगा
रायपुर. सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ ही रायपुर से कोलकाता जाने का हवाई सफर महंगा हो गया है. कोलकाता में दुर्गा पूजा का आयोजन काफी जोर-शोर के साथ होता है. इस उत्सव में शामिल होने काफी संख्या में लोग कोलकाता जाते हैं, जिसकी वजह से वहां का एयर फेयर दस हजार से ऊपर हो चुका है. आने वाले दिनों में अन्य शहरों के फेयर में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं, क्योंकि त्योहार के मद्देनजर दूसरे शहरों की ओर आना-जाना बढ़ने की उम्मीद है.
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. बंगाली समाज इस त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाता है. प्रदेश में काफी संख्या में बंगाली समाज के लोग रहते हैं, जो इस अवसर पर कोलकाता की यात्रा करते हैं. सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ रायपुर से कोलकाता के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट के फेयर पर इसका असर नजर आने लगा है.
चौबीस घंटे पहले फ्लाइट का टिकट बुक करने पर यात्रियों को दस हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है. इसी तरह पंचमी के बाद का फेयर बढ़कर 14-15 हजार रुपये तक पहुंचने लगा है. ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य शहरों का फेयर भी बढ़ जाएगा, क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ कारोबार के सिलसिले में भी यात्रा का दौर शुरू हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9:00 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे और महासमुंद पहुंचेंगे. जहां वे आंगनवाड़ी केंद्र, पीडीएस, मध्याह्न भोजन, छात्रावास आदि का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के पश्चात दोपहर 2:30 बजे वे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. वे बैठक के पश्चात शाम 4.30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.
शहर में आज
महाआरती व भव्य शक्ति
- संस्था- छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज
- स्थान- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती
- समय- सुबह 10 बजे से.
देवियों की चैतन्य झांकी
- संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
- स्थान- शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू
- समय शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
महाराजा अग्रसेन की पूजा
- संस्था- अग्रवाल सभा रायपुर
- स्थान- अग्रसेन भवन जवाहर नगर
- समय- सुबह 9.30 बजे से.
नवग्रह मंत्र ज्योत उदय
- स्थान- श्रीशनिदेव मंदिर कोटा
- समय प्रातः 7.49 बजे से.
लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें