CG Morning News : CM साय का आज विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे यूनीफाइड कमांड की बैठक लेंगे. दोपहर 3:30 बजे मंत्री परिषद के बैठक की मुख्यमंत्री अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वन्यजीव बोर्ड के लिए शाम 6 बजे विशेष बैठक में शामिल होंगे. शाम 7 बजे अटल उत्कृष्ठ शिक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर 3ः30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी, जिसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले पिछली बैठक 19 अगस्त को हुई थी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

कांग्रेस के वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का होगा आगाज

चुनाव प्रणाली में धांधली के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान का आज बिलासपुर से आगाज होगा. प्रभारी महासचिव सचिन पायलट समेत राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत तीनों प्रभारी सचिवों जरिता लैतफलांग, एस. संपथ कुमार एवं विजय जांगिड़ की मौजूदगी में मोदी सरकार पर चौतरफा हमले होंगे. आंदोलन में प्रदेश भर से वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी होगी. इस दौरान कांग्रेस देश भर में हुए चुनाव में गड़बड़ियों और मोदी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग की कार्यवाही पर खुलासे भी करेगी.

NHM कर्मचारियों का आज जलसत्याग्रह

नियमितीकरण, ग्रेड पे और 26 फीसदी वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आज सभी जिलों में हड़ताली कर्मचारी जल सत्याग्रह कर सरकार का ध्यान मांगों की ओर आकृष्ट कराएंगे. बता दें कि सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने 22वें दिन प्रदेश के सभी जिलों में रोटी, सम्मान, न्याय गारंटी मांगते हुए प्रदर्शन किया.

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज सुबह 8.45 पर दिल्ली से रायपुर आएंगे. रायपुर एयरपोर्ट से बिलासपुर रवाना होंगे, जहां वे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में शामिल होंगे. शाम 7.30 बजे बिलासपुर से रायपुर आएंगे और एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

11 को बस्तर में होगा इन्वेस्टर कनेक्ट

क्षेत्रीय विकास को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन का वाणिज्य एवं उद्योग विभाग 11 सितंबर 2025 को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह प्रमुख निवेश संवर्धन पहल इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोक्यो, ओसाका और सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है. इन आयोजनों के माध्यम से नवंबर 2024 से अब तक ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. राज्य सरकार अब छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के माध्यम से निवेश संभावनाओं को बस्तर तक ले जा रही है, जो प्रदेश के सबसे गतिशील और संभावनाशील क्षेत्रों में से एक है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री की रवानगी

राजधानी रायपुर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की रवानगी की जाएगी. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और हैप्पी सिब्बल के नेतृत्व में ट्रक से राहत सामग्री रवाना की गई. श्यामनगर स्थित गुरुद्वारे से दोपहर 12 बजे ट्रक को रवाना किया जाएगा.

महाराष्ट्र मंडल में श्रीमद्भागवत कथा

शाम 4 बजे से चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा वाचन ब्रह्मचारी आचार्य धनंजय शास्त्री वैद्य द्वारा किया जाएगा.