CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे दोपहर 12:45 बजे कांसाबेल (जशपुर) से रायपुर के लिए पहुचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 2:00 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पर उतरेगा. शाम 4 बजे डीडीयू ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर पहुंचेंगे। जहां वे शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

OBC कांग्रेस नेताओं का महासम्मेलन आज

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को OBC कांग्रेस नेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक उमेश पटेल, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, संगीता सिन्हा, रामकुमार यादव, द्वारिकाधीश यादव, यशोदा वर्मा, संदीप साहू, बालेश्वर साहू, इंद्र साव, ओंकार साहू, ब्यास कश्यप समेत अन्य नेता शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. 

NSUI करेगी राजभवन तक पैदल मार्च

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में संचालित पाठयक्रम BMLT, DMLT, DIALYSIS, OPTOMETRY के छात्रों के रजिस्ट्रेशन और PWD परीक्षा में हुए धांधली की जांच की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज एनएसयूआई पैदल मार्च करेगी. जय स्तंभ चौक से राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता आंबेडकर चौक में सीएम का पुतला दहन करेंगे.

CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम 

कारगिल विजय दिवस

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा 27वां कारगिल विजय दिवस समारोह, शहीद स्मारक भवन जीई रोड में। सुबह 8.15 बजे बाइक रैली. सुबह 10 बजे से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि करने सभा, कारगिल योद्धाओं का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम.

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.

रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.

सहस्त्र जलधारा

श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से.

इक्तीसा जाप

जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, रात्रि 8 से 10 बजे तक.