CG Morning News: रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 6 सितंबर को रोबोटिक सर्जरी सुविधा की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. इसके लिए एम्स के कार्यपालक निदेशक अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री से उनके निवास कार्यालय में भेंट करने के बाद एम्स में इस सुविधा को शुरू करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि उन्हें आमंत्रित किया. इस दौरान एम्स के उपनिदेशक, प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे.
मुलाकात के दौरान अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यभारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा नहीं है. एम्स की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने प्रबंधन की सराहना करते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दी.

सफल रहा रोबोटिक सर्जरी ट्रॉयल
एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. रेणू राजगुरू ने कहा कि सुविधा शुरू होने से पहले यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोटिक सर्जरी से 5 सफल सर्जरी बतौर ट्रॉयल कर ली है. इस सर्जरी के बाद रोबोटिक यंत्र की उपयोगिता साबित हो गई. इससे मरीजों को भी काफी आराम मिला है. उन्होंने कहा कि रोबोट से कम समय में सटीक सर्जरी के चलते एम्स में मरीजों की वेटिंग भी अपेक्षाकृत कम हो जाएगी.
राजधानी में आज
संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी
साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद की ओर से भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी, संस्कृति-पुरातत्व विभाग राज भवन के सामने मुक्ताकाश मंच परिसर में अपरान्ह 3.30 बजे से.
एक शाम शहीदों के नाम
वन्दे भारत ग्रुप द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन, महाराजबंध तालाब चौक के समीप महामाईपारा में शाम 6 बजे से.
स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा 18वें कार्यालय स्थापना दिवस का आयोजन, न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक.
15 व 16 अगस्त को सराफा व्यवसाय बंद रहेगा
रायपुर. रायपुर सराफा एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रायपुर सराफा एसोसिएशन के सदस्यों का व्यवसाय 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्ण रूप से बंद रहेगा. 15 अगस्त को सदर बाजार व्यावसायिक संघ व रायपुर सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम नाहटा मार्केट सदर बाजार में सम्पन्न होगा. यह जानकारी रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष धरमचंद भंसाली, सचिव जितेन्द्र गोलछा, कोषाध्यक्ष अनिल कुचेरिया, उपाध्यक्ष नीलेश सेठ एवं मनोज अग्रवाल, सह-सचिव विनय गोलछा एवं संजय देशमुख ने दी.
पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी
रायपुर. राजधानी के पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गरिमामय समारोह के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने आज सुबह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम एवं एडीजी विवेकानंद सिन्हा की मौजूदगी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली. स्वतंत्रता दिवस समारोह में 17 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगी. इनमें प्लाटून बीएसएफ, सीआरपीएफ, आई.टी.बी.पी, सी.आई.एस.एफ., एस.एस.बी. ओडिशा पुलिस, छसबल (पुरुष-महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरुष), जेल पुलिस (पुरुष), नगर सेना (पुरुष-महिला), एन.सी.सी (बॉयज-गर्ल्स), बैण्ड प्लाटून, घुड़सवार दल, महिला बैगपाइपर बैण्ड दस्ता भी मार्च पास्ट में शामिल होंगे. इसके अलावा हॉर्स शो और बैगपाइपर बैंड का शो भी होगा. हॉर्स शो में फ्लैग मार्च टेंट पैगिंग नेजाबंदी शो जंपिंग और गैलप राउंड होगा.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से भी सम्मानित करेंगे. समारोह में का पुलिस पदक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके साथ राज्य स्तरीय पुरस्कार राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार और वीरनारायण सिंह पुरस्कार भी दिया जाएगा.
वहीं महिला बैगपाइपर बैंड द्वारा आरक्षक सोनबती ठाकुर के नेतृत्व में प्रस्तुति दी जाएगी जो मार्चिग प्रजेंटेशन होगा. इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. करीब 780 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसमें लक्ष्मीनारायण कन्या उ.मा विद्यालय, सालेम इंग्लिश स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल रायपुर के बच्चे प्रस्तुति देंगे.