CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9:45 बजे एयरपोर्ट से बस्तर के जगदलपुर जाएंगे. बस्तर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 3:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे.

इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की गतिविधि होगी तेज, बंगाल की खाड़ी में फिर नए सिस्टम बनने की संभावना 

रायपुर में आज से नो हेलमेट-नो पेट्रोल

राजधानी के पेट्रोल पंपों में एक सितंबर से हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया सवारों को पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा. रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने स्वतः होकर आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए उक्त फैसला किया है. हालांकि कई पेट्रोल पंपों को इस संबंध में आदेश नहीं मिले हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कल से हेलमेट वालों को ही पेट्रोल दिए जाएगा. यदि इस दौरान किसी ने विवाद किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

श्रम विभाग की समीक्षा करेंगे बैठक 

मंत्री लखन लाल देवांगन आज श्रम विभाग की बैठक करेंगे. सुबह 11 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन (राज्य मंत्रालय) में श्रम विभाग के विभागीय कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में जिलों में पदस्थ मैदानी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

लोरमी में तीज कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री साव होंगे शामिल

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज जाएंगे लोरमी. जहां वे लोरमी क्षेत्र की 3 हजार महिलाओं के साथ मनाएंगे तीज का पर्व. दोपहर 12 बजे लोरमी हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम होगा. मंत्री साव की पत्नी भी काय्रकम में हिस्सा लेंगी. तीज कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी. कायर्क्रम में लोकगायिका गरिमा दिवाकर भी शामिल होगी.

विभागों के लंबित निर्माण कार्यों की आज समीक्षा बैठक 

छग में विभागों के लंबित निर्माण कार्यों की आज समीक्षा होगी. विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदन की आज से समीक्षा होगी. 
मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा करेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें होगी. कार्यपालन अभियंता लंबित कार्यों के दस्तावेज पेश करेंगे. सुबह 11 से 12.30 बजे संसाधन विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की बैठक होगी.  दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक छग गृह निर्माण मण्डल, छग मेडिकल सर्विसेस, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक लोक निर्माण विभाग की बैठक होगी. वहीं दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं छग ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण विभाग की बैठक होगी. 

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

संगीत कार्यक्रम

कमला देवी संगीत महाविद्यालय द्वारा पं. विष्णु नारायण भातखंडे एवं पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की स्मृति में संगीत कार्यक्रम, रंगमंदिर में शाम 6 बजे से. विद्यार्थियों द्वारा डॉ. एम. श्रीराम मूर्ति के निर्देशन में नेहपिया वाद्य वृंद की प्रस्तुति. अरुण सोनी के निर्देशन में सितार वादक डॉ. लवली शर्मा के साथ तबला संगति पं. दुर्जय भौमिक. डॉ. आरती सिंह के निर्देशन में नृत्य नाटिका ‘ईआरए’ की प्रस्तुति. प्रसिद्ध डुमरी गायिका विदुषी डॉ. अनीता सेन की जयंती पर सभा.

डिबेट वैट पेंटिंग रेस्तरां

महाराष्ट्र मंडल में शहीद मेजर यशवंत गोरे स्मृति गणेशोत्सव में स्कूली बच्चों के लिए नगर स्तरीय सुलेख, निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे से.