रायपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में 11 बजे से होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, फूलोदेवी नेताम शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा होगी. लोकसभाचुनाव के बाद पहली बार CWC की बैठक होगी.
PM के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के BJP पदाधिकारियों को मिला निमंत्रण
नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अन्य देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को भी न्योता दिया गया है. जिसमें जिला, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों को आमंत्रण मिला है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आज और कल नेताओं की दिल्ली रवानगी होगी.
चुनाव में हार के बाद युवक कांग्रेस में हो सकता है बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ में हार के बाद युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो सकता है. सभी युवा नातों की लोकसभा चुनाव में सक्रियता और निष्क्रियता की समीक्षा होगी. जिसमें कई बड़े जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है. विधानसभावार युवा कांग्रेस समीक्षा करेगी. युवा कांग्रेस ने कैसा किया काम इस पर चर्चा होगी. यह समीक्षा बैठक प्रत्याशियों की रायशुमारी होने के बाद ही होगी. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद युवा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है.
प्रदेश के कॉलेजों में 18 जून से प्रवेश
उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी. अन्य कक्षाओं में प्रवेश 18 जून से 15 जुलाई तक या फिर परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन के भीतर होगी. प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से या शासन के निर्देशानुसार होगी. कुलपति की अनुमति से प्रवेश 14 अगस्त तक होगी.
कॉलेजों नियमित कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी तथा परीक्षा मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में होगी. छात्रसंघ चुनाव या मनोनयन दोनों ऑप्शन- शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में छात्रसंघ गठन को लेकर चुनाव या मनोनयन दोनों का ऑप्शन रखा गया है. 28 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक छात्रसंघ गठन प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण पूरी कराई जाएगी. इसमें छात्र संघ गठन के लिए चुनाव या फिर मनोनयन शासन के निर्देशानुसार हो सकता है.
एमआईसी की बैठक 10 जून को
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक 10 जून को होगी.महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी. निगम के अपर आयुक्त एवं सचिव विनोद पांडेय ने यह जानकारी दी है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक