CG Morning News : कांग्रेस आज रायपुर स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव करेगी. यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कांग्रेस ने HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाने की प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन करेगी. नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में बेहतर व्यवस्था की मांग की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के लगभग 40 लाख और रायपुर के 10 लाख वाहनों में HSRP प्लेट लगाई जानी है.

सुशासन तिहार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण में अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे. आज उनका हेलीकॉप्टर कहीं भी बिना पूर्व सूचना के उतरेगा. इस दौरान सीएम साय समाधान शिविर पहुंचेंगे. साथ ही वे समीक्षा बैठक भी करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10 रवाना होंगे.
सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन
राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 29 से 31 तक होगी. 5 दिवसीय महासम्मेलन की शुरुआत आज सांस्कृतिक प्रदर्शनी के साथ होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ का इतिहास, कला एवं लोक संस्कृति, भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष, ढोकरा आर्ट, मूर्ति कला और बस्तर आर्ट आदि विषयों को चित्रित किया जाएगा. 28 मई को संगठनात्मक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से 478 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचेंगे.
मंत्री रामविचार देंगे विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारी
कृषि मंत्री रामविचार नेताम 28 मई को सुबह 10 बजे सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगे। वे इस दौरान विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारी देंगे. मंत्री नेताम केंद्र सरकार के नए अभियान का संक्षिप्त विवरण साझा करेंगे.
उपमुख्यमंत्री साव आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
डिप्टी सीएम अरुण साव आज बेमेतरा और रायपुर का दौरा करेंगे। वे सुबह 11:30 बजे बेमेतरा पहुंचेंगे और समाधान शिविर में भाग लेंगे. शाम 5:45 बजे वे रायपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वे ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में शामिल होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
रेजांगला रज कलश यात्रा
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा का नगर प्रवेश. दोपहर 3 बजे रायपुर के बंजारी धाम भनपुरी में स्वागत उपरांत बाइक रैली व कलश यात्रा का नगर भ्रमण. बाइक रैली के बाद काली माता मंदिर आकाशवाणी तिराहे पर स्थित शहीद कौशल यादव की मूर्ति के समक्ष आमसभा. शाम को रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन सभागार में सम्मेलन.
शनिदेव जन्मोत्सव
चूड़ी लाइन सदरबाजार स्थित प्राचीन श्रीशनि देव मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव. सुबह 7.30 बजे मंगल आरती, सुबह 9 बजे विशेष पुष्प श्रृंगार, तेल अभिषेक व शाम 7.30 बजे महाआरती.
एसएमसी हॉस्पिटल के सामने विधानसभा रोड शंकरनगर स्थित श्रीशनि देव मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव. मंगल आरती सुबह 7.30 बजे, हवन सुबह 9 बजे, पुष्प श्रृंगार व तेल अभिषेक, प्रसाद भंडारा दोपहर 12 बजे, महाआरती शाम 7.30 बजे.
समर कैंप
बंगाली कालीबाड़ी समिति द्वारा समर कैंप का शुभारंभ, कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित बंगाली कालीबाड़ी समिति के परिसर में शाम 7 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें