CG Morning News : रायपुर. कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा कल यानी 19 मई से शुरू होगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी. राज्य स्तरीय रैली का आयोजन जांजगीर-चांपा में दोपहर 3 बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वे बिलासपुर में संविधान बचाव रैली में शामिल होंगे. इससे पहले सचिन पायलट रायपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित मिरानिया परिवार से मुलाकात करेंगे. . रात्रि विश्राम वे बिलासपुर में करेंगे और कल संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होंगे.
मंत्री लखनलाल आज 1.20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज कोरबा दौरे पर रहेंगे. वे शाम 5.30 बजे 1.20 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. दोपहर 12.15 बजे वे नगर निगम द्वारा आयोजित ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3.20 बजे टीपी नगर में वीरांगना रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे. शाम 6.20 बजे चंद्रा समाज सामुदायिक भवन, पोड़ीबहार में वेडिंग जोन और सामुदायिक हॉल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
25 को शहादत दिवस मनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस 25 मई को शहादत दिवस मनाएगी. यह दिवस झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं की स्मृति में मनाया जाएगा. कार्यक्रम जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे. शहीदों में नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार और अन्य नेता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर 11 जून को भी शहादत दिवस मनाया जाएगा.
आज से यूनियन क्लब में खेल प्रशिक्षण शिविर
यूनियन क्लब और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ रीजन द्वारा 18 मई से 15 जून तक यूनियन क्लब में मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन संतश्री युधिष्ठिर लाल के मुख्य आतिथ्य में होगा. विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी विशेष अतिथि होंगे. क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि शिविर में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तैराकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राजधानी स्थित खेल
साई सेंटर रायपुर के दो वॉलीबॉल खिलाड़ियों निखिल और अब्दुल्ला का चयन बेंगलुरु में 25 मई से शुरू होने वाले इंडिया कैंप के लिए हुआ है. ये दोनों अंडर-16 वर्ग में उज्बेकिस्तान (1–7 जून) में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं अंडर-19 वर्ग में राजनांदगांव के महेंद्र धुर्वे का भी बेंगलुरु कैंप (24 मई से) के लिए चयन हुआ है, जो ताशकंद में 10–17 जून के बीच होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे.
रायपुर में आज का कार्यक्रम
नाट्य मंचन
संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रंग संस्कार महोत्सव के अंतर्गत संस्कार भारती के चयनित कवियों द्वारा राजमाता अहिल्याबाई होलकर पर आधारित कविताओं की प्रस्तुति. आचार्य रंजन मोडक के निर्देशन में महेंद्र आर्य की कहानी ‘पेइंग गेस्ट’ के नाट्य रूपांतरण का मंचन, रंगमंदिर गांधी मैदान में शाम 6:30 बजे से.
वेदी प्रतिष्ठा समारोह
श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अशोका रतन-शंकरनगर समिति के तत्वावधान में भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह अशोका रतन में. प्रातः 6:30 बजे से शांति विधान के उपरांत श्रीजिन बिंबों को नवीन वेदी पर विराजित किया जाएगा. नवीन मंदिर पर कलशारोहण.
उर्स पाक
हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नलघर चौक छोटापारा वाले बाबा का सालाना उर्स पाक. सुबह 10 बजे से कुल शरीफ की फातिहा के बाद आम लंगर.
अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम दिवस पर हमारी धरोहर-जैन विरासत
अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम दिवस पर संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्था जैन इंटरनेशनल फोरम द्वारा विशेष कार्यक्रम ‘हमारी धरोहर-जैन विरासत’ का आयोजन, महंत घासीदास संग्रहालय में सुबह 10 बजे से.
हज प्रशिक्षण
हज पर जाने वाले पुरुषों व महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कैंप, जामा मस्जिद हलवाई लाइन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.
चुनाव
मैथिल ब्राह्मण समाज का मतदान पद्धति से चुनाव, दूरी हटरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रातः 9 से शाम 3 बजे तक.
बैठक
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, सिंधु पैलेस शंकर नगर में सुबह 10 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें