रायपुर। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को श्रम सम्मान राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रदेश के करीब 6100 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को यह सम्मान मिलेगा. यह निर्णय मुख्यमंत्री साय की पहल पर लिया गया है, जिसके तहत प्रति माह 4 हजार रुपये की दर से कर्मचारियों को यह राशि मिलेगी. सरकार ने इसके लिए 12.34 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

भाजपा चलाएगी सक्रिय सदस्य अभियान

प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान जारी है. इस बीच अब बीजेपी 16 से 30 अक्टूबर के बीच सक्रिय सदस्य अभियान चलाने जा रही है, जिसका लक्ष्य 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाना है. इस अभियान के अंतर्गत 11 से 14 अक्टूबर तक सभी जिलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. इसके बाद 1 से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता के फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा.

डिप्टी सीएम अरुण साव आवास मेला में होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिला मुख्यालय में आवास मेला में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वे 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग से मुंगेली के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर एक बजे मुंगेली के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री आवास मेला में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम साव शाम चार बजे मुंगेली से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे शाम पांच बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे.

महादेव सट्टा एप का सरगना सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार हो गया है. यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई, जिसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी किया गया था. इस मामले में ED, विदेश मंत्रालय (MEA), और गृह मंत्रालय (MHA) ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है.

सुकन्या समृद्धि योजना में लापरवाही बरतने पर डीपीओ को नोटिस जारी

बिलासपुर में सुकन्या समृद्धि योजना में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया है. कलेक्टर ने जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) सुरेश सिंह को सुकन्या समृद्धि योजना में ढिलाई के चलते शो-कॉज नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने विशेष रूप से बैगा और बिरहोर समुदाय के बच्चों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. महिला एवं बाल विकास विभाग में सुधार के लिए कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं.

जगदलपुर में सरस मेला-2024 कल से

क्षेत्रीय सरस मेला-2024 का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर तक जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में किया जा रहा है. क्षेत्रीय सरस मेला 2024-बस्तर का उद्घाटन समारोह 12 अक्टूबर सुबह 11 बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफिरा साहू उपस्थित रहेंगी.