रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. अरुण साव 10:00 भाजपा कार्यालय लोरमी से लोरमी विस क्षेत्र निकलेंगे. 10:10 बजे जनसंपर्क और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद 07:00 बजे लोरमी से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
मतदान दलों को आज किया जाएगा रवाना
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रदेश की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. सभी लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए आज मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में मतदान होंगे. इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 7887 मतदान केंद्रों की वेवकास्टिंग निर्वाचन आयोग करेगा. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 202 CRPF और ITBP की कंपनियां तैनात किये गए हैं. वहीं जिला पुलिस बलों की तैनाती भी साथ में होगी. 7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. इस बार के चुनाव में 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता वोट डालेंगे. रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में 3 बैलट यूनिट का उपयोग होगा. 7 लोकसभा में 18 जिलों में 382 शेडो मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं.
रायपुर लोकसभा के 800 से ज्यादा मतदान केंद्रों की महिलाएं संभालेंगी कमान
रायपुर लोकसभा के 857 मतदान केंद्र में महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई. 42 प्रतिशत से अधिक मतदान बूथ की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी. महिलाओं को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. उनके लिए केंद्र में ही पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. चुनाव में प्रचार के लिए मैसेज वॉयस कॉल का भी इस्तेमाल हो रहा है. प्रत्याशी शॉर्ट वीडियो के जरिए भी मतदान की अपील कर रहे हैं.
निर्वाचन आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
निर्वाचन आयोग की आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में होगी. इस कॉन्फ्रेंस को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले संबोधित करेंगी. जिसमें 7 सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देंगी.
भीषण गर्मी के बीच आज हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रायपुर में तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचा गया है. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी पारा बढ़ा हुआ है. वहीं आज भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर आज बारिश होने की संभावना है. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं. हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट नहीं होगी. रविवार को रायपुर में 43.6, बिलासपुर में 43.0, पेंड्रा में 42.5, अंबिकापुर 40.6, जगदलपुर में 39.7, दुर्ग में 42.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक