CG Morning News: बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह में कलयुगी पिता ने मुर्गे की जान लेने के बाद अपने चार वर्षीय पुत्र का गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या से पहले किसी की बलि देने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शंकरगढ़ पुलिस के मुताबिक ग्राम महुआडीह निवासी 26 वर्षीय कमलेश नगेशिया कई दिनों से पागलों की तरह हरकत कर रहा था. घटना के पूर्व उसने परिजनों से कहा था कि उसके कानों में कोई बलि चढ़ाने के लिए कह रहा है. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. शनिवार की रात खाना खाने के बाद उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे में सोने चली गई. कमलेश के भाई भी अपने-अपने कमरे में चले गए. देर रात कमलेश ने घर के आंगन में पहले एक मुर्गे का गला कटा, फिर अपने कमरे में जाकर अपने चार वर्षीय बड़े बेटे अविनाश को उठाकर घर के आंगन में ले गया और बड़ी बेरहमी से चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी. सुबह करीब 4 बजे उसकी पत्नी की नींद खुली तब उसने अविनाश को बगल में सोते न देखकर कमलेश से पूछा तब उसने बताया कि वह आंगन में उसकी बलि चढ़ा दी है.

200 रूपए के लालच में बैंक मैनेजर ने गंवाए 15 लाख

दो सौ रुपए के लालच में पड़कर पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत एक मैनेजर ने मोबाइल में टास्क गेम खेलने लगा. ठग के झांसे में आकर 15 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गया. ठग गिरोह ने पैसा वापस करने का झांसा देकर बार-बार पैसे जमा करने के लिए कहा. तब मैनेजर को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी विदेश में रहता है. आरोपियों के एकाउंट्स से 5 लाख रुपए होल्ड कराया गया है.

सॉयबर रेंज बिलासपुर पुलिस ने बताया कि परिजात एक्सटेंशन नगर निवासी पीड़ित सुनील कुमार पिता महादेव (36) को टेलीग्राम एप के माध्यम से क्वाईन स्वीच इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी के एचआर बनकर महिला ने पार्ट टाईम जॉब करने का ऑफर दिया. जिसमें कुछ छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर प्रत्येक टास्क के 200 रूपए मिलना बताया. मैनेजर ने टास्क पूरा करते गया. टास्क में जीते 200 रूपए को मैनेजर के खाते में जमा किया. लेकिन पैसा खाते में नहीं आया. तब महिला ने गलत टास्क होना बताकर मैनेजर से पहले पैसा वापस करने का झांसा देकर दूसरे खाता में पैसे जमा

कराया. पहले कम राशि जमा कराया गया. फिर उसी पैसे को वापस करने का झांसा देकर किश्तों में 10 सितंबर 2023 से 12 सितंबर के बीच कुल 15 लाख 4,850 रूपए जमा करवा लिया.

राजधानी में आज

महाकाल धाम में विशेष पूजा

अमलेश्वर स्थित श्रीमहाकाल धाम में महायज्ञ सहित नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह व कालसर्प की विशेष पूजा, धाम स्थित मंदिर परिसर में प्रातः 8 बजे से.

समर कैम्प

यूनियन क्लब एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेगा समर कैंप, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में सुबह 10.30 बजे से.

विकास परिषद द्वारा नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में समर कैंप, सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक.

निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वाना 11 बजे से.

उर्स पाक पर कव्वाली

हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार ‘नाके वाले बाबा’ के उर्स पाक पर न्याल बंधुओं की कव्वाली और समां महफिल प्रोग्राम, मगरिब की नमाज के बाद.